Pawan Khera

Pawan Khera

Share this news :

Congress On NDA 3.0 Govt: नरेंद्र मोदी ने रविवार को तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली.यही नहीं उनके साथ कैबिनेट में शामिल होने वाले मंत्रियों ने भी पद एवं गोपनीयता की शपथ ली. वहीं अब मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने शपथ ग्रहण समारोह के बाद एनडीए सरकार को लेकर प्रतिक्रिया दी है. कांग्रेस नेता पवन खेरा ने कहा कि,सबसे पहली बात तो यह कि यह मोदी 3.0 नहीं है, यह एनडीए 3.0 है. अगर आप मोदी 3.0 कह रहे हैं तो आपको चंद्रबाबू नायडू और नीतीश कुमार से भी पूछना चाहिए कि क्या वे इसे मोदी 3.0 या एनडीए 3.0 कहेंगे.

कांग्रेस नेता पवन खेरा ने आगे कहा “पीएम मोदी अब समझ आ जाएगा कि जो लोग नेहरू, गांधी परिवार या कांग्रेस (Congress) पार्टी को गाली देते थे, उन्हें अब जनता ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है और अब पीएम मोदी भी ऐसा करने को मजबूर हैं. इतना ही नहीं जो अनुराग ठाकुर हिंदू-मु्स्लिम की बात ज्यादा करते थे उनको भी पीएम मोदी को बाहर का रास्ता दिखाना पड़ा. कांग्रेस नेता ने पीएम पर निशाने साधते हुए कहा अकेले फोटो फ्रेम में रहने की आदत जिसको हो जाती है वो गठबंधन सरकार कैसै चला पाएंगे. पीएम मोदी गठंबधन सरकार नहीं चला पाएंगे.”

एनडीए 3.0 में 30 कैबिनेट और 36 राज्य मंत्री
बता दें कि रविवार को पीएम मोदी के साथ 30 अन्य कैबिनेट मंत्रियों ने पद एंव गोपनियता की शपथ ली. एनडीए 3.0 सरकार में पांच मंत्रियों (स्वतंत्र प्रभार) को जगह मिली. इसके अलावा 36 राज्य मंत्रियों को शपथ दिलाई गई. एनडीए 3.0 सरकार के शपथ ग्रहण समारोह के कार्यक्रम में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी शामिल हुए.यही नहीं प्रधानमंत्री और उनके मंत्रिपरिषद की शपथ ग्रहण समारोह में भारत के पड़ोसी देशों के नेता भी मौजूद रहे.

Suresh Gopi: शपथ लेने के तुरंत बाद मंत्री पद छोड़ना चाहता है यह BJP सांसद, वजह हैरान करने वाला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *