Gautam Adani On Hindenburg Report

Gautam Adani On Hindenburg Report

Share this news :

Hindenberg Report: अडानी ग्रुप (Adani Group) को हिलाकर रख देने वाली हिंडनबर्ग रिपोर्ट (Hindenburg Report) को आए एक साल से भी ज्यादा समय हो चुका है. इस रिपोर्ट के चलते अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयर (Adani Group Stocks) अर्श से फर्श पर आ गिरे थे. अब इस रिपोर्ट पर अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी (Gautam Adani) ने अपने प्रतिक्रिया की है.

सबसे बड़ा हमला था: गौतम अडानी

गौतम अडानी ने बुधवार को कहा कि हिंडनबर्ग रिपोर्ट अडानी ग्रुप को अस्थिर करने और भारत की सरकार को बदनाम करने का एक प्रयास था. यह दुनिया में किसी भी कॉरपोरेट पर किया गया सबसे बड़ा हमला था. गौतम अडानी ने कहा कि पिछले साल, 24 जनवरी को हम पर एक अमेरिकी शॉर्ट सेलर ने बड़े पैमाने पर हमला किया था. इसका उद्देश्य सिर्फ हमें अस्थिर करना नहीं था, बल्कि भारत सरकार को बदनाम करना था.

स्टॉक धड़ाम हो गए थे अडानी ग्रुप के शेयर

गौरतलब है कि हिंडनबर्ग ने अपनी रिपोर्ट में अडानी ग्रुप पर बड़े आरोप लगाए थे. शॉर्ट सेलिंग फर्म ने कहा था कि अडानी ग्रुप की कंपनियां फर्जी ट्रांजेक्शन, अकाउंटिंग फ्रॉड और स्टॉक मार्केट में हेरफेर करती हैं. इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद अडानी ग्रुप की कंपनियों के स्टॉक धड़ाम हो गए थे. निवेशकों को भी लगभग 111 अरब डॉलर का चूना लगा था. गौतम अडानी उस समय दुनिया के दूसरे सबसे अमीर इंसान बन चुके थे. मगर हिंडनबर्ग रिपोर्ट ने उन्हें ऐसी चोट पहुंचाई कि वो टॉप 20 से भी बाहर हो गए थे.

Also Read: एक तरफ दिल्ली के रामलीला मैदान में किसानों की महापंचायत, दूसरी तरफ राहुल गांधी ने उठाई अन्नदाताओं की आवाज

Also Read: “PM मोदी नहीं चाहते कि गरीबों को इस देश में भागीदारी मिले”, महाराष्ट्र में बोले राहुल गांधी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *