Prajwal Revanna News: करीब तीन हजार महिलाओं से यौन उत्पीड़न करने वाले कर्नाटक के मौजूदा सांसद प्रज्वल रेवन्ना (Prajwal Revanna) की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. इसके साथ ही जनता दल सेक्युलर (JDS) की सहयोगी बीजेपी की भी मुसीबतें बढ़ती जा रही हैं. सोमवार को एक बार फिर कांग्रेस ने प्रेस कांफ्रेंस कर बीजेपी के साथ साथ पीएम मोदी पर निशाना साधा.
महिला कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष नेट्टा डिसूजा ने सोमवार को प्रेस वार्ता करते हुए कहा, “BJP ने सिर्फ ‘बेटी बचाओ – बेटी पढ़ाओ’ जैसे नारे ही दिए हैं, लेकिन वास्तविकता देश के सामने है. बात चाहे बहादुर महिला पहलवानों की हो या अंकिता भंडारी जैसी बेटियों की.. प्रधानमंत्री ने किसी बेटी को न्याय दिलाने की कोशिश नहीं की. BJP सरकार ने हमेशा महिलाओं के खिलाफ अपराध करने वालों को संरक्षण दिया है.”
अपने चहेते पर आई है तो…
नेट्टा डिसूजा ने आगे कहा कि प्रज्वल रेवन्ना के मुद्दे पर देश की महिलाएं बहुत गुस्से में है. महिलाएं सोचने पर मजबूर हैं कि पिछले 5 वर्षों से जो इंसान संसद के अंदर मोदी जी के संरक्षण में था, उसका असली चरित्र देश के सामने आया है. अगर यही काम किसी और ने किया होता तो मोदी जी पूरे देश में कहते फिरते कि देखो हमने बेटियों की रक्षा के लिए अपराधी को पकड़ लिया है. लेकिन अब बात अपने चहेते पर आई है तो उनका रवैया पूरे देश के सामने है.
मोदी हैं तो मुमकिन है…
कांग्रेस नेता ने आगे कहा, “हाल ही में नरेंद्र मोदी ने प्रज्वल रेवन्ना के साथ मंच साझा कर उसके लिए वोट मांगा. सच है.. मोदी हैं तो प्रज्वल रेवन्ना का विदेश भागना मुमकिन है. मोदी हैं तो प्रज्वल रेवन्ना का संसद में बैठना मुमकिन था. लेकिन आज नरेंद्र मोदी, अमित शाह और स्मृति ईरानी खामोश हैं.”
गौरतलब है कि हासन लोकसभा सीट से एनडीए के उम्मीदवार प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी किया गया है. वह जेडीएस के संरक्षक और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा का पोता है. प्रज्वल रेवन्ना के जर्मनी में होने का दावा किया जा रहा है. कर्नाटक के गृहमंत्री जी. परमेश्वर ने कहा, “प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ पहले ही ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी किया जा चुका है. इंटरपोल सभी देशों को सूचित करेगा और उनका पता लगाएगा.”
Also Read: प्रज्वल रेवन्ना की गिरफ्तारी की मांग को लेकर महिला कांग्रेस का प्रदर्शन, पीएम मोदी से भी मांगा जवाब
Also Read: मोदी सरकार ने 62 % नए सैनिक स्कूलों को RSS और BJP नेताओं को सौंपा: रिपोर्ट