Diya Kumari

राजस्थान की उपमुख्यमंत्री और बीजेपी सांसद दीया कुमारी (Diya Kumari)

Share this news :

Diya Kumari: पिछले कुछ महीनों से बीजेपी पर लगातार संविधान को बदलने के आरोप लगते रहे हैं. इसके पीछे की वजह रही है खुद बीजेपी के नेताओं के बयान, जो बार-बार यह कहते हुए नजर आए कि इस बार के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को बहुमत चाहिए क्योंकि संविधान को बदलना है. इसी कड़ी में अब राजस्थान की उपमुख्यमंत्री और बीजेपी सांसद दीया कुमारी ने भी संविधान को बदलने की बात कही है.

कांग्रेस ने अपने एक्स हैंडल पर दिया कुमारी का एक वीडियो शेयर किया है और लिखा है कि BJP की सोच संविधान विरोधी है, ये आरक्षण और संविधान को खत्म करना चाहते हैं. कांग्रेस द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो में राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी संविधान बदलने की बात कह रही हैं.

क्या बोलीं दीया कुमारी?

वीडियो में दिया (Diya Kumari) ने कहा, “संविधान में पहले भी बदलाव आए हैं…हमने 370 भी लाया क्योंकि हमारी बहुमत थी. आगे भी ऐसे बहुत सारे निर्णय लेने हैं और उसके लिए जरूरी है कि हमारी बहुमत हो. अगर हम चाहते हैं कि भारत दुनिया की नंबर वन अर्थव्यवस्था बने तो उसके लिए जरूरी है कि हम लोग हमारे पुराने कानून, जिन्हें बदलने की जरूरत है उन्हें बदलें. पुरानी बहुत सारी चीजें हैं, जिनको बदलने की जरूरत है, जिन्हें पीएम मोदी बदलेंगे.”

15 अप्रैल का है वीडियो

बता दें कि यह वीडियो 15 अप्रैल की है. न्यूज एजेंसी एएनआई के साथ बातचीत में दिया कुमारी ने ये बातें कही थी. करीब 3 हफ्ते बाद अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जब देश में लोकसभा चुनाव के लिए तीसरे चरण के मतदान हो रहे हैं.


Also Read-

“चुनाव का डेटा जारी करने में देरी क्यों”, मल्लिकार्जुन खड़गे ने सहयोग दलों को लिखी चिट्ठी

‘जो तुष्टीकरण की बात कर रहे, वो आत्म-तुष्टीकरण में फंसे हुए हैं’, अखिलेश यादव का बीजेपी पर तंज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *