Akhilesh Yadav

Akhilesh Yadav

Share this news :

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए तीसरे चरण की वोटिंग जारी है. इस बीच पश्चिमी उत्तर प्रदेश के संभल से विवाद की खबरें आ रही हैं. कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. स्थानीय लोगों ने पुलिस पर बदसलूकी करने का आरोप लगाया है.

समाजवादी पार्टी ने अपने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि सूचनाएं मिल रही हैं जो समाजवादी पार्टी के बूथ अच्छे हैं वहां पुलिस तांडव कर रही है. सोशल मीडिया पर और भी कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें लोग अपने साथ मारपीट किए जाने और पहचान पत्र छीने जाने का आरोप लगा रहे हैं.

अखिलेश यादव भी बोलें

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने मीडिया से बात करते हुए दावा किया है, “ये फेज भारतीय जनता पार्टी का सफाया कर देगा. आप देखिए क्या हालात है, क्यों मारपीट हो रही है? क्या कर रही पुलिस ये?”

इससे पहले एक्स पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए समाजवादी पार्टी ने लिखा है कि संभल लोकसभा के अंतर्गत आने वाले कुंदरकी, बिलारी, चंदौसी, संभल एवं असमोली समेत सभी विधानसभा क्षेत्रों में पुलिस द्वारा मतदाताओं को पीटा एवं धमकाया जा रहा है. अनावश्यक रूप से वोटर पर्ची की चेकिंग करके मतदाताओं को परेशान करके मतदान को प्रभावित किया जा रहा है.

यूपी की नौ सीटों पर हो रही वोटिंग

आज तीसरे चरण के दौरान संभल में मतदान हो रहा है. इसके अलावा यूपी की नौ और सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. संभल से समाजवादी पार्टी के टिकट पर दिवंगत सांसद शफ़ीकुर्रहमान बर्क़ के पोते ज़ियार्रहमान बर्क़ इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार हैं. ज़ियाउर्रहमान बर्क़ ने ज़िला प्रशासन से मतदाताओं के साथ ज़बरदस्ती किए जाने की शिकायत की है. सपा प्रत्याशी ने कहा है कि पुलिस प्रशासन पार्टी बनकर काम कर रहा है. मतदाताओं की पर्ची छीनी जा रही है. वोट नहीं डालने दिए जा रहे हैं.

Also Read: Lok Sabha Election: तीसरे चरण के मतदान के बीच लालू यादव ने साधा अमित शाह पर निशाना, मल्लिकार्जुन खड़गे ने लिखी खास चिट्ठी

Also Read: ‘ये लोकतंत्र की रक्षा का चुनाव’, तीसरे चरण की वोटिंग के बीच बोले राहुल गांधी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *