Mallikarjun Kharge

Mallikarjun Kharge

Share this news :

Mallikarjun Kharge Target Modi Govt On NEET UG Exam 2024: नीट-यूजी की परीक्षा के परिणाम के बाद दायर याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई की. देश की सर्वाच्च अदालत ने सुनवाई करते हुए कहा कि ग्रेस मार्क्स पाने वाले 1563 छात्रों को फिर से परीक्षा देनी होगी. हम काउंसलिंग रोकने नहीं जा रहे हैं. इसके लिए सुप्रीम कोर्ट ने नोटिस जारी करके दो हफ्ते में जवाब मांगा है. जिसकी सुनवाई आठ जुलाई को होगी. वहीं अब नीट-यूजी की परीक्षा में धांधली के मामले पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मोदी सरकार को निशाने पर लिया है.

मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा “NEET परीक्षा में केवल Grace Marks की समस्या नहीं थी. धांधली हुई है, पेपर लीक हुए हैं, भ्रष्टाचार हुआ है. मल्लिकार्जुन खरगे ने आगे कहा NEET परीक्षा में बैठे 24 लाख़ छात्र-छात्राओं का भविष्य मोदी सरकार के कारनामों से दांव पर लग गया है. Exam Centre और Coaching Centre का एक Nexus बन चुका है, जिसमें ‘पैसे दो-पेपर लो’ का खेल खेला जा रहा है. मोदी सरकार NTA के कंधों पर अपनी कारगुज़ारियों का दारोमदार रखकर, अपनी जवाबदेही से पीछा नहीं छुड़ा सकती.पूरे NEET घोटाले में कांग्रेस पार्टी सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में एक निष्पक्ष जांच की मांग करती है.”

‘जांच के बाद दोषियों को कड़ी-से कड़ी सजा दी जाए’
जांच के बाद दोषियों को कड़ी-से कड़ी सज़ा दी जाए और लाखों छात्र-छात्राओं को मुआवज़ा देकर उनका साल बर्बाद होने से बचाया जाए. पिछले 10 वर्षों में मोदी सरकार ने पेपर लीक और धांधली से करोड़ों युवाओं का भविष्य बर्बाद किया है बता दें कि, नीट-यूजी में जिन छात्रों को ग्रेस मार्कस् मिलें हैं, उनको दोबारा परीक्षा देने का मौका दिया गया है. इस परीक्षा का रिजल्ट 23 जून को जारी किया जाएगा. इसके बाद ही काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.याचिकाकर्ताओं ने काउंसलिंग पर रोक लगाने की भी मांग की है.

Viral: आइसक्रीम में निकली इंसान की कटी हुई उंगली, खा रहे शख्स के उड़े होश, जानें पूरा मामला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *