Rahul Gandhi

Rahul Gandhi

Share this news :

Rahul Gandhi Speech in Loksabha: नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सोमवार (1 जुलाई) को सदन में जोरदार भाषण दिया. इस दौरान वो बीजेपी और पीएम मोदी पर हमलावर रहे. लेकिन राहुल गांधी द्वारा लोकसभा में दिए गए भाषण के कुछ हिस्सों को हटा दिया गया है. इसे लेकर राहुल गांधी ने स्पीकर ओम बिरला को पत्र लिखा है और मांग की है कि जिन शब्दों या वाक्य को उनके भाषण से हटाया गया, उसे वापस सदन की कार्यवाही में जोड़ा जाए.

राहुल गांधी ने भाषण से हटाए गए ये हिस्से

1) BJP के लोग 24 घंटे हिंसा, नफरत, असत्य फैलाते हैं. आप हिंदू हो ही नहीं

2) आप बात समझिए, ये इसलिए चिल्ला रहे हैं क्योंकि तीर सीधे दिल पर लगा है। देखिए अब चुप हो गए

3) नरेन्द्र मोदी जी पूरा हिंदू समाज नहीं है, BJP पूरा हिंदू समाज नहीं है, RSS पूरा हिंदू समाज नहीं है। ये ठेका नहीं है BJP का

4) BJP 24 घंटा नफरत- हिंसा, नफरत- हिंसा, नफरत- हिंसा

5) अग्निवीर को आपने यूज एंड थ्रो मजदूर बनाया है.

6) अग्निवीर स्कीम सेना की स्कीम नहीं है, PMO की स्कीम है और पूरी सेना जानती है कि स्कीम प्राइम मिनिस्टर का ब्रेन चाइल्ड था, स्कीम सेना का ब्रेन चाइल्ड नहीं था

7) कोटा में पूरे के पूरे एग्‍जाम को आपने सेंट्रलाइज्‍ड किया, हजारों करोड़ रुपए बन रहे हैं

8) आपको शर्म आनी चाहिए (मणिपुर पर बोलते हुए)

9) आपने हिंसा, नफरत फैलायी माइनॉरिटीज के खिलाफ, मुसलमानों के खिलाफ, सिक्‍खों के खिलाफ, क्रिश्चियंस के खिलाफ

10) अयोध्या के इनॉगुरेशन में अयोध्या की जनता को बहुत दुख हुआ क्योंकि इनॉगुरेशन में अडानी जी थे, अंबानी जी थे (दोनों के नाम गायब)

11) अडानी जी वाला ऑर्डर आता है. बम्बई एयरपोर्ट अडानी जी का ऊपर से ऑर्डर आता है, खटाक, खटाखट, खटाखट, खटाखट ऑर्डर आते हैं. (अडानी नाम गायब)

12) नोटबंदी, GST और अर्थव्यवस्था पर बोलते हुए – पहले मैं सोचता था, ये पता नहीं कैसे हुआ, अब मैं समझता हूं कि ये अडानी जी, अंबानी जी जैसे लोगों के लिए किया गया (दोनों के नाम गायब)

13) मोदी जी बैठे हैं, मुस्कुराहट नहीं, सीरियस- नमस्ते भी नहीं करते, कहीं मोदी जी न देख लें, प्रॉब्लम हो जाएगी, वही कहानी गडकरी जी की भी है


Also Read-

लोकसभा में विपक्ष के आगे बेबस दिखे PM मोदी, यह तस्वीर हो रही वायरल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *