पेटीएम (PayTm)को एक और बड़ा झटका लगा है. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक के खिलाफ लगे आरोपो की जांच शुरु की दी है. इस खबर के सामने आने के बाद से पेटीएम के शेयरों में भारी गिरावट आई है. बता दें कि आरबीआई के एक्शन के बाद पेटीएम की मुसीबतें बढ़ी हैं.
10 फीसदी गिरे शेयर का दाम
ईडी द्वारा जांच की खबर आने के बाद पेटीएम (PayTm) के शेयर में 10 फीसदी की भारी गिरावट देखने को मिली है. इसी के साथ पेटीएम के शेयर आज ऑलटाइम लो लेवल पर पहुंच गए हैं. इसके शेयर के दाम आज 342 रूपए पहुंच गए हैं. 31 जनवरी तक इसका लेवल 761 रूपए पर था. यानी सीधे तौर पर पेटीएम के शेयर में 55 फीसदी की गिरावट आई है.
आरबीआई ने लिया था एक्शन
बता दें कि आरबीआई ने 31 जनवरी की शाम पेटीएम पेमेंट्स बैंक की ज्यादातर सेवाओं को 29 फरवरी के बाद बंद करने का आदेश जारी किया था. जिसके तहत भारतीय रिजर्व बैंक ने पेटीएम की यूनिट पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड को 29 फरवरी के बाद किसी भी कस्टमर अकाउंट, प्रीपेड प्रोडक्ट, वॉलेट और फास्टैग में डिपॉजिट या टॉप-अप स्वीकार ना करने का निर्देश दिया था.