pakistan

pakistan

Share this news :

Pakistan: पाकिस्तान की राजनीति में काफी खींचतान जारी है. केंद्र में सरकार के गठन को लेकर अनिश्चितता बरकरार है. इस बीच जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने मंगलवार को राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों को चेतावनी दी है. खान ने एक्स पर ट्वीट करते हुए कहा कि मैं चोरी के वोटों के साथ सरकार बनाने के प्रयासों को चेतावनी देता हूं. इस तरह की डकैती न सिर्फ नागरिकों का अपमान होगी बल्कि, देश की अर्थव्यवस्था को और नीचे धकेलने के प्रयास होंगे.

इमरान ख़ान की पार्टी ने गठबंधन सरकार के गठन की योजनाओं पर चेतावनी देते हुए कहा है कि इससे देश में अस्थिरता और बढ़ेगी. तहरीक-ए-इंसाफ़ पाकिस्तान के प्रवक्ता राउफ़ हसन ने कहा है कि लोगों ने इमरान ख़ान को ज़बर्दस्त समर्थन दिया है लेकिन इस जनादेश को चुरा लिया गया है.

इमरान ख़ान के समर्थन से चुनाव जीतने वाले उम्मीदवारों के पास नेशनल असेंबली में सबसे अधिक सीटें हैं लेकिन एक बहुमत वाली सरकार के गठन के लिए ये काफी नहीं है. पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ की पार्टी मुस्लिम लीग (एन) और बिलावल भुट्टो की पार्टी पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी ने कहा है कि वे नई गठबंधन सरकार का गठन करेंगे. पाकिस्तान में शासन का जिम्मा देख रही मौजूदा केयरटेकर सरकार ने मतदान में धोखाधड़ी के आरोपों से इनकार किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *