Delhi Airport Accident: दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI) के टर्मिनल-1 पर पार्किंग की छत भरभरा कर गिर गई, जिसमें दबकर एक टैक्सी ड्राइवर की दर्दनाक मौत हो गई. इसके साथ ही 8 अन्य लोग घायल हो गए. गौरतलब है कि दिल्ली-NCR में शुक्रवार तड़के भारी बारिश हुई, जिसने दिल्ली की व्यवस्था की पोल खोल दी.
दिल्ली फायर सर्विस (DFS) के अधिकारियों ने बताया कि टर्मिनल-1 पर डोमेस्टिक फ्लाइट के लिए पार्किंग एरिया में सुबह गाड़ियों की लंबी लाइन लगी थी. इसी दौरान पार्किंग की छत गिर गई. छत का भारी-भरकम हिस्सा और लोहे के तीन सपोर्ट बीम भी गाड़ियों पर गिर गए. इस दौरान यहां खड़ी कारें बीम में दब गईं. जिसमें कार में बैठे एक कैब ड्राइवर की मौत हो गई, 8 घायल हैं. घायलों का इलाज मेदांता अस्पताल में चल रहा है.
निर्माण में हुआ भ्रष्टाचार
खास बात यह है कि इसी साल मार्च में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 का उद्घाटन किया था, आज वही छत ढह गई, जिसमें एक कैब ड्राइवर की मौत हो गई. कांग्रेस ने इस घटना को लेकर सरकार को दोषी ठहराया है. कांग्रेस का कहना है कि हाल ही में बना छत कैसे ढह सकता है. इस घटना से साफ होता है कि जिस कंपनी ने इसे बनवाया है, उसने गुणवत्ता के साथ समझौता किया है, जो आज जानलेवा साबित हुई.
जल्दबाजी में PM ने किया था टर्मिनल-1 का उद्घाटन
इस घटना को लेकर कांग्रेस ने सवाल करते हुए कहा है कि दिल्ली एयरपोर्ट पर हुआ हादसा दुखद है. इसमें कई लोगों के घायल होने और मृत्यु की सूचना है. कांग्रेस परिवार की संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं. ख़बर है कि इस टर्मिनल का उद्घाटन नरेंद्र मोदी ने सिर्फ चार महीने पहले किया था. चुनाव की वजह से जल्दबाजी में इस आधे-अधूरे टर्मिनल का उद्घाटन किया गया. आज ये हादसा हो गया. सवाल है कि हादसे से हुई मौत की जिम्मेदारी किसकी है?
कल जबलपुर एयरपोर्ट की छत ढह गई थी
वहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने इस घटना को लेकर कहा है कि मार्च में प्रधानमंत्री दिल्ली एयरपोर्ट टर्मिनल-1 का उद्घाटन किया था, आज उसकी छत ढह गई जिसमें एक कैब ड्राइवर की दुखद मृत्यु हो गई. तीन महीने पहले प्रधानमंत्री जी ने जिस जबलपुर एयरपोर्ट का उद्घाटन किया था, उसकी भी छत ढह गई. अयोध्या में निर्माण कार्यों के खस्ताहाल पर पूरा देश दुखी है.
यह भाजपा का भ्रष्टाचारी मॉडल है
यह भाजपा का “चंदा लो और धंधा दो” का भ्रष्टाचारी मॉडल है जिससे अब पर्दा उठ चुका है.सवाल यह है कि प्रधान उद्धघाटन मंत्री जी क्या इन घटिया निर्माण कार्यों और इस भ्रष्टाचारी मॉडल की जिम्मेदारी लेंगे?
Also Read: Video: ‘क्या भारत की संसद में ‘जय संविधान’ नहीं बोला जा सकता?’, भड़की प्रियंका गांधी