Defamation Case: मंगलवार (20 फरवरी) को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को मानहानि मामले में एमपीएमएलए कोर्ट से जमानत मिल गई है. उन्हें 25-25 हजार की सिक्योरिटी और 25 हजार के बेल बॉन्ड पर कोर्ट से जमानत मिली है. राहुल गांधी मंगलवार को यूपी के सुल्तानपुर के एमपीएमएलए कोर्ट में पेश हुए.
6 साल पुराना मामला
दरअसल यह पूरा मामले 6 साल पुराना है. राहुल गांधी ने 2018 में एक बयान दिया था जिसमें उन्होंने कहा था कि जो पार्टी ईमानदारी की बात करती है, उसका अध्यक्ष हत्या का आरोपी है. इसके बाद बीजेपी नेता विजय मिश्र ने राहुल गांधी के इस बयान को गृहमंत्री अमित शाह का अपमान बताकर उनके खिलाफ मानहानि का केस (Defamation Case) दायर किया था.
वकील ने कही ये बात
राहुल गांधी के वकील काशी प्रसाद ने बताया कि उन्होंने लोकसभा चुनाव को लेकर राहुल गांधी की व्यस्तताओं को देखते हुए कोर्ट से उनके पेशी पर आने की छूट की मांग की, जिसे कोर्ट ने मंजूर कर लिया है. अब मामले की अगली सुनवाई 2 मार्च को होगी.
बता दें कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा फिलहाल उत्तर प्रदेश में है. मंगलवार को कोर्ट में पेशी की वजह से यात्रा कुछ घंटो के लिए रोकी गई. हालांकि कोर्ट से जमानत मिलने के बाद यात्रा अमेठी से दोबारा शुरु होगी और रायबरेली होते हुए लखनऊ पहुंचेगी.
Also Read-
Passport Ranking: पासपोर्ट रैंकिंग में गिरा भारत का स्थान, ये देश सबसे आगे
मोदी सरकार ने दिया 4 फसलों पर MSP का प्रस्ताव, किसानों ने कहा- 2 दिन करेंगे विचार