Tejashwi yadav

Tejashwi yadav

Share this news :

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने लोकसभा से ठीक पहले मंगलवार को मुजफ्फरपुर जिले से अपनी ‘जन विश्वास यात्रा’ की शुरुआत कर दी. यात्रा का आग़ाज़ करने से पहले उन्होंने अपने आवास पर पूजा की.

उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जो जनता हमारी मालिक है, उनके बीच हम जा रहे हैं. जन विश्वासयात्रा आज से शुरू हो रही है. जनता ने हमें बिहार में बीते दो चुनावों में सबसे बड़ी पार्टी बनाने का काम किया है. आने वाले समय में भी पूरी मज़बूती के साथ जनता हमारे साथ खड़ी रहेगी.

गौरतलब है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हाल ही में महागठबंधन से अलग होकर NDA के सहयोग सरकार बनाई है. ऐसे में सत्ता से बाहर हो चुके तेजस्वी यादव अपनी इस यात्रा के जरिये 11 दिन में सभी 38 जिलों को कवर करने की कोशिश करेंगे.

नीतीश कुमार जी का कोई विजन नहीं

अपनी यात्रा से पहले राजद नेता ने आगे कहा कि आप सब जानते हैं कि नीतीश कुमार जी का कोई विजन नहीं है और ना ही गठबंधन बदलने का कोई रिजन है. आज हम अपनी माता की ममता और पिता की क्षमता और लोकधर्म की प्रधानता के साथ जनता के बीच जा रहे हैं और जनता से विश्वास पाने की कोशिश करेंगे. हम सब मिल कर जनता की सेवा में हैं और जनता की आवाज़ बुलंद करने का काम करेंगे.

कुर्सी खुद ही छोड़ देंगे तो बेहतर होगा: तेजस्वी यादव

अपनी यात्रा की पूर्व संध्या पर सोमवार देर शाम सोशल मीडिया मंच ‘फेसबुक’ पर लाइव आकर एक संदेश में तेजस्वी यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पुराने जमाने के नेता हैं जो अपनी कुर्सी खुद ही छोड़ देंगे तो बेहतर होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *