पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने मंगलवार को अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लेटर साझा कर इस बात की जानकारी दी. पूर्व कैबिनेट मंत्री ने सपा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने के बाद लखनऊ में पत्रकारों से वार्ता के दौरान कहा कि वे अब कांशीराम के बताये रास्ते पर चलेंगे. अखिलेश यादव पर स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि उनके कथनी और करणी में अंतर है. मतभेद हुआ है मनभेद नहीं है.
गौरतलब है कि अखिलेश यादव और स्वामी प्रसाद के बीच लम्बे समय से नाराजगी और मनमुटाव की ख़बरें चल रही थी. ऐसे में स्वामी प्रसाद ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता और MLC पद से इस्तीफ दे दिया. इससे पहले उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव पद से भी इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने अपने त्याग पत्र में ये भी बताया कि वह पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा क्यों दे रहे हैं.
त्याग पत्र सोशल मीडिया पर वायरल
उन्होंने पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव के नाम लिखे अपने त्याग पत्र में लिखा कि आपके नेतृत्व में सौहार्दपूरण वातावरण में काम करने का अवसर मिला. लेकिन 12 फरवरी 2024 को हुई बातचीत और 13 फरवरी को जारी किए गए पत्र पर किसी भी तरह की बातचीत की पहल न करने कारण में समाजवादी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से भी त्याग-पत्र दे रहू हूं.
अखिलेश यादव अभी भटके हुए हैं
इससे पहले स्वामी प्रसाद मौर्या ने कहा कि अखिलेश यादव अभी भटके हुए हैं. अगर सही रास्ते पर आएंगे तो स्वागत करूंगा. उन्होंने आगे कहा कि मुझे मुलायम सिंह यादव के साथ भी काम करने का अनुभव है. वे कट्टर समाजवादी नेता थे. जो लोग उनकी विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं अफसोस की बात है.वे उनकी विचारधारा पर नहीं चल पा रहे हैं.