Rahul Gandhi On EVM: लोकसभा चुनावों के बाद गयाब हुआ ईवीएम का मद्दा एक बार फिर सियासी गलियारों में गूंजने लगा है. अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ईवीएम को लेकर सवाल उठाए हैं. राहुल गांधी ने कहा “जब लोकतांत्रिक संस्थाओं पर कब्जा कर लिया जाता है, तो एकमात्र सुरक्षा चुनावी प्रक्रिया में निहित होती है, जो जनता के लिए पारदर्शी होती है. ईवीएम फिलहाल एक ब्लैक बॉक्स है. चुनाव आयोग को या तो मशीनों और प्रक्रियाओं की पूर्ण पारदर्शिता सुनिश्चित करनी चाहिए, या उन्हें समाप्त करना चाहिए”
बता दें कि, इससे पहले कांग्रेस नेता ने ट्वीटर के मालिक और विश्व के सबसे अमीर बिजनेसमैन एलॉन मस्क की एक एक्स पोस्ट को करते हुआ लिखा था एक अखबार का हवाला देते हुए लिखा था कि, EVM एक ब्लैक बॉक्स है.ईवीएम की जांच की इजाजत किसी को नहीं है. हमारे इलेक्शन प्रोसेस को लेकर गंभीर चिंताएं जताई जा रही हैं. संस्थाओं में जवाबदेही कमी होती है, तो ऐसे में लोकतंत्र दिखावा बन जाता है. राहुल गांधी ने अपनी पोस्ट में मुबंई की घटना का उल्लेख किया था.
रविन्द्र वायकर के साले मंगेश पांडिलकर के खिलाफ मामला दर्ज
गौरतलब है कि, ईवीएम को लेकर शिवशेना शिंदे गुट के के सांसद रविन्द्र वायकर के साले मंगेश पांडिलकर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. मंगेश पांडिलकर पर मुंबई के गोरेगांव चुनाव सेंटर के अंदर पबांदी के बाद भी मोबाइल इस्तेमाल कर ईवीएम में गड़बड़ी का आरोप है. जिसके बाद मुंबई उत्तर पश्चिम लोकसभा सीट से वायकर को 48 वोटों से जीत मिली. पुलिस को अभी तक की जांच में रविंद्र वायकर के रिश्तेदार मंगेश पंडिलकर के खिलाफ कई सबूत मिले हैं. इसके अलावा चुनाव आयोग के एक कर्मचारी पर मंगेश पांडिलकर को मोबाइल देने का आरोप है और पुलिस ने उस कर्मचारी पर भी मामला दर्ज किया है.
Delhi Airport: दिल्ली एयरपोर्ट की बिजली गुल, यात्रियों के बीच मचा अफरा-तफरी