Rahul Gandhi

Rahul Gandhi ने की गुजरात TRP जोन हादसे के पीड़ितों से बातचीत

Share this news :

Rahul Gandhi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार (22 जून) को गुजरात के राजकोट में टीआरपी गेमिंग जोन हादसे के पीड़ितों से बातचीत की. इस बातचीत में राहुल गांधी के अलावा गुजरात कांग्रेस के नेता भी शामिल थे. राहुल गांधी ने इस दौरान पीड़ित परिवारों का दुख सुना और उन्हें जल्दी न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया. राहुल गांधी ने गुजरात कांग्रेस के नेताओं से यह भी पूछा कि उन्होंने टीआरपी गेम जोन हादसे के पीड़ितों के लिए क्या कदम उठाए.

जूम कॉल पर राहुल गांधी ने की पीड़ितों से बात

रायबरेली से सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए टीआरपी गेमिंग जोन हादसे के शिकार पीड़ितों से बातचीत की. उन्होंने पीड़ितों को आश्वासन दिया कि कांग्रेस पार्टी उनके साथ है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वह सरकार पर निष्पक्ष-स्वतंत्र जांच और उचित मुआवजे के लिए दबाव बनाएंगे. राहुल गांधी से बातचीत के दौरान पीड़ित परिवारों ने बताया कि टीआरपी गेम जोन में कोई फायर सेफ्टी का इंतजाम नहीं था. इसके अलावा इस हादसे के बाद कोई उनका हाल जानने उनके पास नहीं आया.

कब हुआ था हादसा?

बता दें कि 25 मई रविवार को गुजरात के राजकोट में टीआरपी गेम जोन में भीषण आग लग गई थी, जिससे 27 लोगों की जान चली गई. मरने वालों में 9 बच्चे भी शामिल थे. गर्मियों को छुट्टी होने की वजह से वहां बच्चों की भीड़ ज्यादा थी. आग लगते ही मौके पर अफरा तफरी मच गई. जानकारी के मुताबिक, गेमिंग जोन में 1500 से 2000 लीटर डीजल और गो कार रेसिंग के लिए 1000 से 1500 लीटर पेट्रोल रखा गया था, जिसकी वजह से आग ने और भीषण रूप ले लिया. फिलहाल एसआईटी मामले की जांच कर रही है.


Also Read-

इन वजहों से UP में मुंह के बल गिरी BJP

भाजपा नेता के परिवार का है स्कूल, जहां नीट परीक्षा में हुआ सबसे बड़ा घोटाला; रिपोर्ट में खुलासा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *