Saharad Pawar And Ajit Pawar

Sharad Pawar And Ajit Pawar

Share this news :

Maharashtra Politics: लोकसभा के बाद अब महाराष्ट्र में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा हाई है. दरअसल, राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले शरद पवार और अजित पावर गुट में हलचलें बढ़ी हुई हैं. पिछले कुछ दिनों से राज्य के सियासी गलियारों में लगातार ये चर्चा है कि अजित गुट के विधायक शरद पवार खेमे के संपर्क में हैं. शरद पवार ने अब इस मसले पर जवाब भी दिया है.

सीनियर पवार से अजित गुट की घरवापसी को लेकर सवाल किया गया था, इस पर शरद पवार ने कहा “अजित पवार गुट से वो लोग जिनकी हम सहायता कर पाएंगे और जिनको वापस लाने से हमारी पार्टी की छवि खराब नहीं होगी उनके लिए हमने दरवाजे खोल रखे हैं. वहीं जिनसे हमारी पार्टी को नुकसान होगा उनको वापस नहीं लिया जाएगा.” उल्लेखनीय है कि कुछ दिनों पहले से लगातार शरद पावर गुट की ओर से ये कहा जा रहा है कि, अजित पवार गुट के 10-15 विधायक उनके संपर्क में हैं.

रोहित पवार ने कही थी ये बात


बता दें ये दावे ऐसे वक्त पर किए जा रहे हैं जब राज्य में कुछ ही महीनों बाद विधानसभा चुनाव भी है. बिना किसी का नाम लिए एनसीपी (शरदचंद्र पवार) के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल ने भी ऐसी ही बात कही थी. कुछ दिन पहले रोहित पवार ने भी अजित गुट के विधायकों के शरद पवार खेमे के साथ संपर्क की बात कही थी, जिससे महाराष्ट्र का सियासी पारा बढ़ गया था. रोहित पवार ने कहा था कि अजित पवार गुट के 18-19 एमएलए हमारी पार्टी के संपर्क में हैं. वे विधानसभा के मानसून सत्र के बाद कोई भी फैसला ले सकते हैं.

महाराष्ट्र के सियासी गलियारों में चर्चा इस बात की भी है कि सीएम एकनाथ शिंदे से कुछ नेता नाराज हैं, जिन्हें मनाने के लिए वो जल्द ही मंत्रिमंडल विस्तार कर सकते हैं.

Video: अयोध्या में विकास के नाम पर हुआ जमकर भ्रष्टाचार, दुकानों में घुस गया नाले का पानी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *