Mallikarjun Kharge

Mallikarjun Kharge

Share this news :

Mallikarjun Kharge: लोकसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, राजनीतिक गलियारों में सियासी हलचल तेज होती जा रही है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बुधवार (10 अप्रैल) को मोदी सरकार पर असंगठित क्षेत्र में काम करने वालों का जीवन तबाह करना का आरोप लगाया. खरगे ने कहा कि असंगठित क्षेत्र में सामाजिक सुरक्षा देने की “मोदी की गारंटी” केवल झूठ का पुलिंदा साबित हुई है.

मोदी सरकार पर लगाए ये आरोप

मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, “मोदी सरकार ने असंगठित क्षेत्र में काम करने वालों का जीवन तबाह करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. पहले नोटबंदी के बवंडर से उनकी कमाई खाई. फिर गलत GST और अचानक लॉक डाउन से तालाबंदी लागू कर उनकी बची हुई बचत भी लूट ली.”

सामाजिक सुरक्षा ‘नाममात्र’

कांग्रेस अध्यक्ष (Mallikarjun Kharge) ने दावा किया कि श्रम मंत्रालय खुद कहता है कि असंगठित क्षेत्र में सामाजिक सुरक्षा केवल नाम मात्र है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार एक बिल केवल दिखावे के लिए साई और फिर वापिस ले लिया. यही नहीं, देश के नियमित वेतनभोगी कर्मचारियों में भी 62.2% लोगों के पास लिखित नौकरी अनुबंध नहीं है. 43% नियमित लोगों के पास कोई सामाजिक सुरक्षा भी नहीं है.

खरगे ने कहा कि “श्रमिक न्याय” के तहत कांग्रेस की गारंटी है कि सभी असंगठित श्रमिकों के लिए जीवन बीमा और दुर्घटना बीमा सहित व्यापक सामाजिक सुरक्षा होगी.


Also Read-

सपा का घोषणापत्र जारी; शिक्षा, आटा और डाटा फ्री

Jairam Ramesh: ‘युवाओं के लिए PM मोदी के पास क्या है विजन’, जयराम रमेश ने पूछे तीखे सवाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *