Tejaswi Yadav

Share this news :

Tejaswi Yadav Target BJP On NEET Exam: नीट (NEET) की परीक्षा में हुई धांधली को लेकर देश में सियासी घमासान मचा हुआ है. कांग्रेस समेत विपक्षी दलों के नेताओं ने इस मामले में बीजेपी को घेर रखा है. वहीं अब राष्ट्रीय जनता दल के नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यदव भी अब इस सियासी घमासान में कूद गए हैं. तेजस्वी यादव ने नीट परीक्षा में हुई धांधली को लेकर बीजेपी को निशाने पर लिया है. तेजस्वी यादव की ओर से कहा गया कि बीजेपी की सरकार चाहे केंद्र में या राज्य में पेपर लीक होना तय है.

राजद के नेता ने कहा “नीट पेपर लीक बहुत ही गंभीर विषय है.हिरासत में अपराधी कबूल रहा है कि पेपर लीक किया गया है. अभ्यर्थी, अभिभावक, विद्यार्थी, युवा सभी चिंतित हैं. पूरी व्यवस्था सशंकित है पर NDA सरकार नख से शिख तक अहंकार में इतनी डूबी है कि देश में परीक्षाओं की विश्वसनीयता की सरासर अनदेखी करते हुए पेपर लीक के सबूत सार्वजनिक होने, जांच-गिरफ्तारी और साजिशकर्ताओं द्वारा जुर्म कबूलने के बाद भी यह मानने को तैयार ही नहीं हैं कि नीट परीक्षा में कुछ धांधली भी हुई है.”

‘अहंकारी मोदी सरकार कुंभकर्णी नींद में सोई’


तेजस्वी यादव (Tejaswi Yadav) ने कहा कि, सब सबूत सामने है लेकिन, केंद्रीय शिक्षा मंत्री इतने अनभिज्ञ है कि मानने को तैयार ही नहीं हैं कि कुछ गड़बड़ हुआ भी है. अहंकारी मोदी सरकार कुंभकर्णी नींद में ऐसे सोई है कि लाखों अभ्यर्थियों के सपनों में आग भी लग जाए तो इन्हें परवाह नहीं. गजब अंधेर मचा दिया है इन्होंने देश में. बता दें नीट परीक्षा में धांधली के जो आरोप लग रहे हैं, उसे लेकर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा था कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के तहत छात्रों के हितों को सुनिश्चित करने के लिए केंद्र सरकार प्रतिबद्ध है.

NDA गठबंधन में बढ़ी रार, इन राज्यों में बीजेपी में भी मची अतंर्कलह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *