AAP Office Sealed

AAP Office Sealed: AAP के दफ्तर को किया गया सील, अतिशी ने लगाए गंभीर आरोप

Share this news :

AAP Office Sealed: सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद शनिवार, 23 मार्च को दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी मार्लेना ने कहा कि आम आदमी पार्टी कार्यालय को चारों तरफ से सील कर दिया गया है. अतिशी ने कहा कि आप के कार्यकर्ताओं को दफ्तर के अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है. साथ ही अतिशी ने मोदी सरकार को चुनावी मैदान में आकर चुनाव लड़ने की चुनौती दी.

अतिशी ने एक्स पर लिखा, “आम आदमी पार्टी कार्यालय को चारों तरफ से सील कर दिया गया है. लोकसभा चुनाव के दौरान किसी राष्ट्रीय पार्टी कार्यालय तक पहुंच कैसे रोकी जा सकती है? यह भारतीय संविधान में दिए गए ‘समान अवसर’ के वादे के खिलाफ है. हम चुनाव आयोग से इसकी शिकायत करने के लिए समय मांग रहे हैं.”

मोदी सरकार को दी चुनौती

मीडिया से बात करते हुए अतिशी ने कहा कि हमने शांतिपूर्ण तरीके से अपना प्रोटेस्ट खत्म किया. हमारे पार्टी ऑफिस के सामने पुलिसवालों ने बैरिकेडिंग लगा दी है. यह कैसी तानाशाही है? एक राष्ट्रीय पार्टी के राष्ट्रीय ऑफिस को बंद (AAP Office Sealed) कर दिया गया है. लोकसभा चुनाव सिर पर हैं, हम चुनाव कैसे लड़ेंगे? हमारी पार्टी के कार्यकर्ताओं को हमारे ऑफिस में नहीं घुसने दिया जा रहा है.

उन्होंने आगे कहा कि अगर भाजपा में हिम्मत है तो पुलिस और ईडी के पीछे से चुनाव लड़ना छोड़े, चुनावी मैदान में आकर हमारा सामना करे. ये मोदी सरकार की तानाशाही हो गई है. हमने अपना पूरा चुनाव प्लान करना है, हम कैसे करें?


Also Read-

जेल से अरविंद केजरीवाल ने जनता को भेजा संदेश, कहा- “जल्द लौटकर आऊंगा”

Arvind Kejriwal Arrest: अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर बोले अन्ना हजारे, जानें क्या कहा जिस पर मचा बवाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *