Anna Hazare spoke on the arrest of Arvind Kejriwal

Anna Hazare spoke on the arrest of Arvind Kejriwal

Share this news :

Arvind Kejriwal Arrest News: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी देश भर में चर्चा का विषय बना हुआ है. लोकसभा चुनाव से ठीक पहले आम आदमी पार्टी के प्रमुख की गिरफ़्तारी को लेकर कई लोग सवाल उठा रहे हैं. अब केजरीवाल की गिरफ्तारी पर सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

केजरीवाल की गिरफ्तारी पर बोले अन्ना हजारे

समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए अन्ना हजारे ने कहा, “बहुत दुख हुआ कि अरविंद केजरीवाल जैसा आदमी, जो मेरे साथ काम करता था और शराब के बारे में हम लोगों ने आवाज उठाई थी. आज वो शराब नीति बना रहा है. इसका मुझे दुख हुआ, लेकिन करेगा क्या? सत्ता के सामने कुछ नहीं कर सकता.”

केजरीवाल को लेकर क्या कहा

उन्होंने आगे कहा कि आखिर उसको जो गिरफ्तार किया गया है, नाटक हुआ वो उनकी कृति से हुआ. हम ये बातें नहीं करते तो ऐसा होने का कोई संभव नहीं था. जो नाटक हुआ है, अभी कानून के तौर पर जो होगा वो होगा. सरकार देखेगी, वो सोचेगी.

गौरतलब है कि केजरीवाल को ईडी ने गुरुवार रात नई दिल्ली स्थित उनके आवास से गिरफ़्तार किया था.समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, उन्हें आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिग के मामले में गिरफ़्तार किया गया है. गिरफ़्तारी के बाद उन्हें देर रात ईडी के दफ़्तर ले जाया गया है. आम आदमी पार्टी ने गुरुवार देर रात ही सुप्रीम कोर्ट में इस गिरफ़्तारी को चुनौती दी थी. संभव है कि आज केजरीवाल की याचिका पर आज सुनवाई हो.

सौरभ भारद्वाज ने मोदी सरकार पर लगाये गंभीर आरोप

केजरीवाल की गिरफ्तारी पर दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा है कि मोदी सरकार उनके परिजनों को प्रताड़ित करवा रही है.गिरफ़्तारियां होती रही हैं. अंग्रेज़ के ज़माने में भी गिरफ़्तारियां हुआ करती थीं, लेकिन अरविंद केजरीवाल की गिरफ़्तारी के मामले में न्यूनतम मानवीयता का भी ध्यान नहीं रखा गया. अरविंद केजरीवाल के माता-पिता ख़ुद चल नहीं सकते. जो लोग अरविंद जी के परिवार में हैं. उनके समर्थक और रिश्तेदार हैं, उनमें से किसी को भी अरविंद केजरीवाल जी से मिलने नहीं दिया गया.

Also Read: CM Arvind Kejriwal Arrest Update: केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद तानाशाह ने परिवार को किया हाउस अरेस्ट, आप नेताओं ने मोदी सरकार पर लगाया आरोप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *