Loksabha Election

Loksabha Election

Share this news :

Loksabha Election News: इलेक्टोरल बॉन्ड को लेकर कांग्रेस ने एक बार फिर केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है. मोदी सरकार पर हमला करते हुए कांग्रेस ने देश की मीडिया को भी आड़े हाथों लिया है. कांग्रेस ने कहा है कि अब मीडिया का एक ही नारा है,’खबर वही, जिसमें मोदी दिखे सही’.

कांग्रेस ने अपने अधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए कहा है कि ये वो विज्ञापन है जिसे हमने देश के तमाम बड़े अखबारों को भेजा है.लेकिन एक भी बड़ा अखबार इस सच को छापने की हिम्मत न जुटा पाया.वजह आप जानते हैं.तानाशाह ने मीडिया को अपना गुलाम बनाकर रखा है. कांग्रेस ने अपने पोस्ट के नीचे एक फोटो लगा रखी है, जिसमें इलेक्टोरल बॉन्ड के नाम पर बीजेपी ने किता कमाया है, इस बात का जिक्र है.

वसूली रैकेट चला रही बीजेपी

इससे पहले राहुल गांधी ने इलेक्टोरल बॉन्ड को बीजेपी का हफ्ता वसूली रैकेट करार दिया था. वहीं, कल यानी गुरुवार को कांग्रेस पार्टी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए मोदी सरकार पर गंभीर आरोप लगाया था.पार्टी की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी की मौजूदगी में कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने इलेक्टोरल बॉन्ड को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा.

मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी बोला हमला

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि लोकतंत्र के लिए निष्पक्ष चुनाव जरूरी हैं.ये नहीं जो सत्ता में हैं, उनका संसाधन पर एकाधिकार हो, ये नहीं उनका मीडिया पर एकाधिकार हो, ये नहीं हो कि सत्ताधारी दल का संवैधानिक और न्यायिक एजेंसियों जैसे आईटी, ईडी, चुनाव आयोग पर प्रत्यक्ष या परोक्ष नियंत्रण हो.

Also Read: CM Arvind Kejriwal Arrest Update: केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद तानाशाह ने परिवार को किया हाउस अरेस्ट, आप नेताओं ने मोदी सरकार पर लगाया आरोप

Also Read: PM पद के लिए जनता की पहली पसंद राहुल गांधी, लड़ाई में आस पास भी नहीं हैं नरेंद्र मोदी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *