CM Arvind Kejriwal Arrest Update: गुरुवार (21 मार्च) की रात ईडी ने छापेमारी के बाद आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया है. सीएम केजरीवाल की गिफ्तारी पर रोक लगाने के लिए आम आदमी पार्टी ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है. आज कुछ देर में इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई कर सकता है.
वहीं इस बीच आप कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने जगह-जगह बैरिकेडिंग कर दी है. भाजपा मुख्यालय, ईडी दफ्तर से लेकर आप के दफ्तर तक भारी पुलिस बल तैनात किए गए हैं.
परिवार को हाउस अरेस्ट में रखा गया
आज सुबह दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय अरविंद केजरीवाल के परिवार से मिलने उनके आवास पर पहुंचे. लेकिन पुलिस ने उन्हें अंदर जाने से रोका. हालांकि करीब 10 मिनट बाद उन्हें सीएम केजरीवाल के परिवार से मिलने दिया गया. जिसके बाद गोपाल राय ने कहा “मैं उनके परिवार से मिलने के लिए आया हूं, लेकिन मुझे रोका गया और परिवार को हाउस अरेस्ट में रखा गया है. किस कानून के तहत मुझे परिवार से मिलने से रोका जा रहा है?”
आप दफ्तर के बाहर पैरामिलिट्री तैनात
दिल्ली पुलिस ने आप दफ्तर के बाहर भी कई लेयर की बैरिकेडिंग कर दी है. पैरामिलिट्री फोर्स की एक टुकड़ी भी आप दफ्तर के बाहर पहुंच गई है.आम आदमी पार्टी नेता आतिशी मार्लेना ने इसपर कहा कि पार्टी के दफ्तर को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. पुलिस और पैरामिलिट्री के जवान तैनात किए गए हैं बीजेपी वाले डर गए हैं, लेकिन आप का हर कार्यकर्ता सड़क पर उतरेगा. बता दें कि फिलहाल कुछ आप कार्यकर्ता दफ्तर के बाहर पहुंचकर प्रदर्शन कर रहे हैं.
वहीं सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ पंजाब आम आदमी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता मोहाली में दोपहर 12 बजे धरना प्रदर्शन करेंगे. गुरुद्वारा अंब साहिब के पास यह प्रदर्शन होगा.
Also Read-