Arvind Kejriwal Arrest Update: केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद आप कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन जारी
CM Arvind Kejriwal Arrest Update: गुरुवार (21 मार्च) की रात ईडी ने आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया. जिसके बाद अगली सुबह यानी आज (22 मार्च) को दिल्ली पुलिस ने भारतीय जनता पार्टी मुख्यालय की ओर जाने वाले मार्गों पर भारी पुलिस दल तैनात किया है और अवरोधक लगाए हैं. आज आप नेता सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में बीजेपी मुख्यालय के सामने प्रदर्शन कर सकते हैं.
बता दें कि सीएम केजरीवाल को गिरफ्तारी के बाद रात भर ईडी दफ्तर में रखा गया. ईडी ने उन्हें कथित शराब घोटाला मामले में गिरफ्तार किया है.
मध्य दिल्ली की ओर जाने वाले रास्ते बंद
आप नेताओं के प्रदर्शन की संभावना के मद्देनजर आज यातायात पुलिस ने लोगों से मध्य दिल्ली की ओर जाने वाले मार्गों का इस्तेमाल न करने की अपील की है. यातायात पुलिस ने मध्य दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के दफ्तर की तरह जाने वाले रास्तों को बंद कर दिया है. साथ ही दिल्ली पुलिस की सलाह पर आज आईटीओ मेट्रो स्टेशन भी सुबह 8:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक बंद रहेगा.
दिल्ली की सीमाओं पर बढ़ी जांच
यहां तक की आप कार्यकर्ता पड़ोसी राज्यों से दिल्ली में प्रवेश न कर सकें, इसलिए दिल्ली की सीमाओं पर भी जांच बढ़ा दी गई है. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि बीजेपी मुख्यालय और ईडी कार्यालय के बाहर धारा-144 लागू कर दी गई है और प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लेने के निर्देश जारी किए गए हैं.
Also Read-