Akhilesh Yadav

Akhilesh Yadav

Share this news :

Akhilesh Yadav: यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज पार्टी के वरिष्ट नेता आजम खान से जेल में मुलाकात की. आज़म ख़ान से मिलने के बाद अखिलेश यादव ने पत्रकारों से बात की.

जेल तो जेल ही है: अखिलेश यादव

सपा सुप्रीमो ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं आजम खान से अभी मिलकर आ रहा हूं. जेल तो जेल ही है. अकेलेपन में कोई रहे और जेल की अपनी परेशानियां होती हैं. वो तो फेस करनी पड़ती हैं. हमें उम्मीद है कि उन्हें और उनके परिवार को न्याय मिलेगा.

जीत सच्चाई की होगी

अखिलेश यादव ने आगे कहा कि आज़म ख़ान साहब के साथ लगातार अन्याय हो रहा है. ये सरकार की अमानवीय कृत है. उन्होंने आगे कहा कि समय बदलता है. समय बड़ा बलवान होता है. आजम खां के साथ न्याय होगा. उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा ने झूठे मुकदमों का रिकॉर्ड बना दिया है लेकिन अंत में जीत सच्चाई की होती है. बता दें कि अखिलेश यादव शुक्रवार को वरिष्ठ नेता आजम खां से मिलने के लिए सीतापुर जेल गए थे.

झूठे मुकदमे लगाना जानती है बीजेपी

अखिलेश यादव ने कहा कि कम से कम सरकार को ये दृष्टिकोण रखना चाहिए कि परिवार एक साथ रहे. वो इतनी तकलीफ और परेशानी में हैं, क्या सरकार यही तकलीफ और परेशानी देना चाहती है. वो भी झूठे मुकदमे लगना, सरकार ये कहती है कि दुनिया में उनकी पार्टी सबसे बड़ी है, लेकिन जो लग रहा है भारतीय जनता पार्टी विश्व रिकॉर्ड नहीं बल्कि उससे ऊपर चले गए हैं. ये झूठे मुकदमों का ब्रह्मांड रिकॉर्ड बना रहे हैं.

गौरतलब है कि आज़म ख़ान इस वक्त उत्तर प्रदेश के सीतापुर जेल में हैं. रामपुर में फर्ज़ी आयु प्रमाण पत्र मामले में कोर्ट से सज़ा मिलने के बाद आज़म ख़ान को सीतापुर जेल और उनके बेटे अब्दुल्ला को हरदोई जेल भेजा गया था.

Also Read: Loksabha Election: ‘सच को छापने की हिम्मत नहीं’, कांग्रेस ने साधा ‘मोदी मीडिया’ पर निशाना

Also Read: PM पद के लिए जनता की पहली पसंद राहुल गांधी, लड़ाई में आस पास भी नहीं हैं नरेंद्र मोदी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *