Cockroach in Juice: हाल के कुछ दिनों में खाने में मिलावट की हजारों वीडियोज सामने आई हैं, जो किसी को भी डरा देंगी. कभी आइसक्रीम में कनखजूरा मिलता है, तो कभी जूस में थूक मिलाकर बेचने का मामला सामने आता है. नोएडा से अकसर ऐसी खबरें आ रही हैं. अभी ताजा मामला ग्रेटर नोएडा का है, जहां एक दुकानदार लोगों को कॉकरोच वाला जूस बेच रहा है.
कॉकरोच वाले जूस का वीडियो वायरल
ग्रेटर नोएडा में एक दुकानदार कॉकरोच वाला जूस (Cockroach in Juice) बेच रहा है. इसका खुलासा तब हुआ एक व्यक्ति ने दुकान के अंदर जाकर जांच की. वायरल वीडियो में जो नजारा दिख रहा है, इसे देखने के बाद कोई भी जूस पीने से पहले चार बार सोंचगा. वीडियो में देख सकते हैं कि दुकान पर हर तरफ हजारों की संख्या में कॉकरोच भरे हुए हैं. यहां तक कि अनार में भी कॉकरोच घूम रहे हैं. शख्स ने जब दुकानदार से इसे लेकर सवाल किया तो वह बातें बनाने लगा. वीडियो बना रहे शख्स के ग्लास में भी कॉकरोच घूम रहा था.
पहले भी सामने आईं ऐसी घटनाएं
यह पहली बार नहीं है जब लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ हुआ है. अभी पिछले हफ्ते नोएडा में एक महिला को अमूल के आइसक्रीम के डिब्बे में कनखजूरा मिला. इसके बाद नोएडा में थूक मिलाकर गन्ने का जूस बेचने का मामला भी सामने आया. जिसमें जमशेद और साहेब आलम नाम के दो शख्स नोएडा सेक्टर 121 के गढ़ी चौखंडी इलाके में थूक मिलाकर जूस बेच रहे थे. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
दूषित भोजन से हो सकती है गंभीर बीमारियां
अगर आप भी बाहर के खाने के शौकीन हैं, तो सावधान हो जाइए. ऐसी मिलावटी और गंदा खाना खाने से आपको कई तरह की गंभीर समस्याएं हो सकती हैं. दूषित खाना खाने से पेट संबंधित बीमारियां हो सकती हैं. सड़क किनारे लगने वाले ठेले जो साफ-सफाई को अनदेखा करके खाना तैयार करते हैं, इसे खाने से लिवर को भी काफी नुकसान होता है. इससे आपको हेपाटाइटिस ए और हेपाटाइटिस ई जैसी बीमारियां हो सकती हैं.
Also Read-
‘पेपर लीक का एपिसेंटर बन चुके हैं भाजपा शासित राज्य’, NEET परीक्षा में धांधली पर बोले राहुल गांधी