Almora Forest Fire

Almora Forest Fire: उत्तराखंड के अल्मोड़ा के जंगलों में लगी आग बुझने का नाम नहीं ले रही है

Share this news :

Almora Forest Fire: उत्तराखंड के अल्मोड़ा के जंगलों में लगी आग बुझने का नाम नहीं ले रही है. जंगल में आग बुझाने गए चार वनकर्मचारियों की जलकर मौत हो गई. वहीं कई 4 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. घायलों को बेस अस्पताल रेफर किया गया है. इस घटना को लेकर कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने शोक जताया है. साथ ही केंद्र और राज्य सरकारों से आग लगने की घटनाओं के रोकने के लिए उपाय करने की भी अपील की है. उन्होंने यह भी कहा कि जलवायु परिवर्तन का सबसे अधिक असर हमारे हिमालय और पर्वतीय पर्यावरण पर हुआ है.

क्या बोलीं प्रियंका गांधी?

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट कर प्रियंका गांधी ने कहा, “अल्मोड़ा, उत्तराखंड में जंगल की आग बुझाने गए 4 कर्मचारियों की मृत्यु और कई अन्य के घायल होने का समाचार अत्यंत दुखद है. सभी के लिए ईश्वर से प्रार्थना करती हूं. पीड़ित परिवारों को मुआवजा और हर संभव स्तर पर सहायता का आग्रह मैं राज्य सरकार से करती हूं.”

‘ऐसी घटनाओं में हुई बढ़ोतरी’

प्रियंका गांधी ने कहा कि पिछले कई महीने से उत्तराखंड के जंगल लगातार जल (Almora Forest Fire) रहे हैं. सैकड़ों हेक्टेयर जंगल तबाह हो चुके हैं. हिमाचल प्रदेश में भी जंगलों में जगह-जगह आग लगने की सूचनाएं हैं. एक स्टडी के मुताबिक, हिमालय क्षेत्र के जंगलों में आग लगने की घटनाओं में कई गुना बढ़ोतरी हुई है. जलवायु परिवर्तन का सबसे अधिक असर हमारे हिमालय और पर्वतीय पर्यावरण पर हुआ है.

उन्होंने कहा कि मेरी केंद्र और राज्य सरकारों से अपील है कि आग लगने की घटनाओं के रोकने के उपाय हों और हिमालय को बचाने के लिए सबके सहयोग से व्यापक स्तर पर कारगर प्रयास किए जाएं.


Also Read-

NEET: पेपर लीक नहीं हुआ तो गिरफ्तारियां क्यों, खड़गे ने मोदी सरकार पर उठाए गंभीर सवाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *