पाकिस्तान से आए शरणार्थियों ने गुरुवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ( Arvind Kejriwal) के घर के बाहर जमकर विरोध प्रदर्शन किया. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पाकिस्तानी शरणार्थियों के प्रदर्शन पर अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
अरविंद केजरीवाल ने पाकिस्तानी शरणार्थियों के प्रदर्शन को हुड़दंग बताया है. उन्होंने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट करते हुए कहा है कि आज कुछ पाकिस्तानियों ने मेरे घर के सामने प्रदर्शन और हुड़दंग किया. दिल्ली पुलिस ने उन्हें पूरा सम्मान और संरक्षण दिया. बीजेपी ने इनका पूरा समर्थन किया.
पाकिस्तानी शरणार्थियों की इतनी हिम्मत हो गई
केजरीवाल ने आगे कहा कि इनकी इतनी हिम्मत हो गई कि दिल्ली की जनता द्वारा भारी बहुमत से चुने गए CM को हमारे मुल्क में घुसकर माफ़ी माँगने को कह रहे है? और बीजेपी इनका समर्थन कर रही है? बीजेपी मुझसे नफ़रत करते-करते पाकिस्तानियों के साथ खड़ी हो गई, भारत के साथ ग़द्दारी करने लगी? इस CAA के बाद ये पाकिस्तानी पूरे देश में फैल जाएंगे और इसी तरह हमारे ही मुल्क के लोगों को इस तरह हड़काएंगे और हुड़दंग करेंगे. बीजेपी इन्हें अपना वोट बैंक बनाना चाहती है.
पाकिस्तानी शरणार्थियों ने खूब नारेबाजी की
बता दें कि गुरुवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री के आवास के बाहर प्रदर्शन के दौरान शरणार्थियों ने खूब नारेबाजी भी की. शरणार्थियों का कहना है कि केजरीवाल ने CAA कानून के खिलाफ भ्रामक बयान दिया है, इसके लिए वे माफी मांगे. अपने घर के बाहर इस प्रदर्शन को देखकर केजरीवाल ने मोदी सरकार पर हमला बोला है.
सीएए के खिलाफ हैं अरविंद केजरीवाल
गौरतलब है कि प्रदर्शनकारियों का यह विरोध अरविंद केजरीवाल के उन बयान और विचार के खिलाफ है, जो उन्होंने सीएए को लेकर दिए. अरविंद केजरीवाल ने बीते बुधवार 13 मार्च को पाकिस्तान और बांग्लादेश से आने वाले शरणार्थियों को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला था. उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान और बांग्लादेश के शरणार्थियों को अगर भारत में नागरिकता दे दी जाएगी तो फिर हमारे देश के नागरिकों का हक मारने वाली बात हो जाएगी.
Also Read:“PM मोदी नहीं चाहते कि गरीबों को इस देश में भागीदारी मिले”, महाराष्ट्र में बोले राहुल गांधी