Ramesh Mishra Controversial Statement: भाजपा विधायक रमेश मिश्रा के सुर एक बार फिर बदल गए हैं. सात राज्यों के 13 सीटों पर हुए उपचुनाव में बीजेपी 13 में से 11 सीटों पर हार गई. इस बीच बीजेपी विधायक रमेश मिश्रा का बयान वायरल होने लगा, जिसमें वो बोल रहे थे कि 2027 में बीजेपी की सरकार नहीं बनेगी. वायरल वीडियो में भाजपा विधायक ने कहा था कि यूपी में बीजेपी की स्थिति बहुत खराब है. लेकिन अब भाजपा विधायक अपने बयान से पलट गए हैं.
‘2027 में नहीं बनेगी बीजेपी की सरकार’
बीजेपी विधायक रमेश मिश्रा ने कहा था कि आज की तारीख में जिस तरह की परिस्थिति है, जिस तरह पीडीए की बात चल रही है. उस हिसाब से देखूं तो आज की तारीख में हमारी पार्टी (बीजेपी) की स्थिति अच्छी नहीं है. रमेश मिश्रा ने आगे कहा कि आज यूपी में जो स्थिति है उस हिसाब से 2027 में बीजेपी की सरकार नहीं बनेगी. स्थिति अच्छी हो उसके लिए में समझता हूं कि केंद्रीय नेतृत्व को बड़ा फैसला लेना पड़ेगा. केंद्रीय नेतृत्व को पूरी तरह से यूपी के चुनाव पर फोकस करना पड़ेगा.’
बयान से पलटे भाजपा विधायक
भाजपा नेतृत्व से डांट खाने के बाद बीजेपी विधायक रमेश मिश्रा के सुर बदल गए हैं. अपने बयान पर सफाई देते हुए विधायक ने कहा है कि उनके बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है. उन्होंने वीडियो जारी कर कहा, मेरी कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, “मैं आपको बताना चाहता हूं कि उसको तोड़ मरोड़ कर पेश किया जा रहा है. मुझे लगता है कि हम लोग सबका साथ सबका विकास नीति पर काम कर रहे हैं.”
Also Read-
उपचुनाव में नरेंद्र मोदी को फिर मिली बड़ी हार, इंडिया गठबंधन ने 13 में से 10 सीटों पर मारी बाजी