Rahul Gandhi: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसे लोग अंबानी परिवार की शादी से जोड़ रहे हैं. लोगों को कहा है कि जहां एक तरफ PM नरेंद्र मोदी के साथ तमाम नेता अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में शामिल हो कर सुर्खियां बटोर रहे हैं. वहीं, नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी स्थानीय कैफे में अकेले पिज्जा खा रहे हैं. वह देश के असली हीरो हैं.
राहुल गांधी के वायरल हो रहे इस वीडियो को यूपी के कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने सोशल मीडिया ‘X’ पर शेयर किया है. उन्होंने वीडियो शेयर कर लिखा, ‘प्राथमिकताएं अपनी-अपनी! एक तरफ टेम्पो वाले मित्र के बेटे की शादी में नाचते गाते, हाजिरी लगाते तमाम दिग्गज , दूसरी ओर दिल्ली के एक कैफ़े में व्यंजन का लुत्फ़ उठाते मस्तमौला हम सब के राहुल जी , यही स्वभाव उन्हें सबसे अलग और सबसे खास बनाता है.’
राहुल गांधी जनसेवक हैं और मोदी धनसेवक
लोगों का कहना है है कि राहुल गांधी जनसेवक हैं और मोदी धनसेवक. नेता प्रतिपक्ष के वायरल वीडियो को शेयर करते हुए एक शख्स ने सोशल मीडिया X फर लिखा, ‘अंबानी की शादी में हर नेता और अभिनेता सुर्खियां बटोर रहे हैं इस बीच, राहुल गांधी स्थानीय स्टोर में अकेले पिज्जा खा रहे हैं. इसके अलावा एक और अन्य शख्स ने वीडियो शेयर कर लिखा, ‘मोदी अंबानी की शादी में थे, मगर उस समय राहुल गांधी दिल्ली में एक आउटलेट पर पिज्जा खा रहे थे. राहुल गांधी जनसेवक हैं और मोदी धनसेवक! अंतर स्पष्ट है.’
बता दें कि मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत और राधिका मर्चेंट की शादी की आशीर्वाद सेरेमनी 13 जुलाई को जियो वर्ल्ड सेंटर में हुई. इस फंक्शन में पीएम नरेंद्र मोदी के साथ कई नेताओं का जमावड़ा लगा. हालांकि, मुकेश अंबानी ने गांधी परिवार को भी शादी में आमंत्रित किया था. लेकिन इस शादी में राहुल गांधी, सोनिया गांधी या प्रियंका गांधी में से कोई भी शामिल नहीं हुआ.
Also Read-
एक ही दिन में बदले भाजपा विधायक के सुर, कहा- बयान का गलत मतलब निकाला गया