Chandan Gupta Murder Case

Chandan Gupta Murder Case

Share this news :

Chandan Gupta Murder Case: यूपी के कासगंज के चंदन गुप्ता को आज तक न्याय नहीं मिल पाया है. लखनऊ के हजरतगंज स्थित गांधी प्रतिमा पर बुधवार (6 नवंबर) को चंदन गुप्ता के पिता धरने पर बैठ गए. चंदन के पिता का कहना है कि न्याय मिलने में हो रही देरी से उनका परिवार परेशान है. बता दें कि 26 जनवरी 2018 में चंदन गुप्ता की गोली लगने से मौत हो गई थी. चंदन गुप्ता की हत्या तब हुई थी जब वह बीजेपी की तिरंगा यात्रा में भाग लेने गया था. इसी तिरंगा यात्रा में चंदन को गोली लगी और उसकी मौत हो गई.

परिवार से किए गए थे वादे (Chandan Gupta Murder Case)

चंदन गुप्ता की मौत के बाद उसके परिवार से कई तरह के वादे किए गए थे. लेकिन आज तक एक भी वादा नहीं पूरा किया गया है. यहां तक कि चंदन गुप्ता के हत्यारों को सजा तक नहीं मिली है. 2018 से चंदन के परिवार न्याय का आस लगाए बैठा है. चंदन के पिता सुशील गुप्ता का कहना है कि जब तक उनके बेटे को न्याय नहीं मिल जाता, तब तक उनका संघर्ष जारी रहेगा. हजरतगंज की गांधी प्रतिमा धरना देकर सरकार से न्याय की गुहार लगा रहे हैं.

योगी सरकार पर वादे भूलने का आरोप

चंदन (Chandan Gupta Murder Case) के पिता सुशील गुप्ता ने बताया कि तिरंगा यात्रा के दौरान उनके बेटे की गोली मारकर हत्या किए जाने के बाद सरकार ने परिवार के एक सदस्य को नौकरी समेत अन्य कई वादे किए तो थे, लेकिन उन्हें पूरा नहीं किया. हादसे के बाद चंदन की छोटी बहन कीर्ति गुप्ता को कासगंज ब्लॉक में संविदा पर लोकमित्र की नौकरी दी गई थी, जो पांच महीने बाद ही समाप्त भी कर दी गई. चन्दन की हत्या के आरोपी अब खुलेआम BJP की तिरंगा यात्रा में शामिल होते हैं.

बता दें कि 2018 में 26 जनवरी को तिरंगा यात्रा के दौरान शहर में हिंसा हुई और इस हिंसा में तिरंगा यात्रा में शामिल चंदन गुप्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हत्या की इस घटना में कई दिनों तक शहर में हिंसा चली. पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा। मामले के सभी आरोपी जमानत पर हैं। इस मामले की सुनवाई एनआईए कोर्ट में चल रही है


Also Read-

बुल्डोजर मामले में सुप्रीम कोर्ट ने योगी सरकार को लगायी फटकार, कहा- देना पड़ेगा 25 लाख मुआवजा

मोदी राज में 6.7 मिलियन बच्चों को पूरे दिन नहीं मिलता भोजन, रिपोर्ट में हुआ खुलासा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *