Chhattisgarh Accident

Chhattisgarh Accident: छत्तीसगढ़ में पलटी पिकअप, 15 लोगों की मौत

Share this news :

Chhattisgarh Accident: छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले के कुकदुर में सोमवार को पिकअप वाहन पलटसे से दर्दनाक हादसा हो गया. हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई, जबकि 8 लोग घायल हुए हैं. बताया जा रहा है कि बैगा आदिवासी तेंदूपत्ता तोड़कर वापस लौट रहे थे, तभी पिकअप खाई में जा गिरी.

14 महिलाओं समेत 18 की मौत

बैगा आदिवासी तेंदूपत्ता तोड़कर वापस लौट रहे थे जब बाहपानी के पास पिकअप खाई में जा गिरी. वाहन में कुल 25-30 लोग सवार थे. हादसे में 18 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं 8 लोग घायल हैं. बता दें कि हादसे में मरने वालों में 14 महिलाएं शामिल हैं. यह मामला पंडरिया के कुकदूर थाने का इलाके का है.

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने जताया दुख

इस भयानक घटना को लेकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दुख जताया है. उन्होंने एक्स पर लिखा, “कबीरधाम जिले के कुकदूर थाना क्षेत्र के बाहपानी गांव के पास पिकअप पलटने से 18 ग्रामीणों के निधन एवं 4 के घायल होने का दुःखद समाचार प्राप्त हो रहा है. घायलों के बेहतर इलाज के आवश्यक निर्देश जिला प्रशासन को दिए गए है. ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और उनके परिवार के प्रति गहरी शोक संवेदना व्यक्त करता हूं. घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं.”


Also Read-

ये 4 विचारधारा वाले हिंदू बीजेपी को वोट नहीं दे रहे, प्रशांत किशोर का दावा

अपने ही वादों पर क्यों नहीं बोलते, बिहार दौरे से पहले तेजस्वी ने PM मोदी से पूछे 7 सवाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *