Paresh Rawal

Paresh Rawal

Share this news :

Paresh Rawal: लोकसभा चुनाव के लिए पांचवे चरण का मतदान जारी है. इसी बीच मुंबई में बॉलीवुड एक्टर परेश रावल अपनी पत्नी के साथ वोट डालने पहंचे. जहां परेश रावल ने वोट डालने के बाद ऐसा बयान दे दिया, जो चर्चा का विषय बना हुआ है. दरअसल, परेश रावल ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि जो लोग वोट नहीं देने जा रहे हैं तो उन्हें सजा दी जानी चाहिए.

वोट डालने के बाद परेश रावल ने मीडिया से बात करते हुए लोगों से वोट डालने की अपील की. एक्टर ने कहा कि लोग कहते हैं सरकार ये नहीं करती वो नहीं करती लेकिन आज आप वोटिंग नहीं करेंगे तो इसके लिए आप जिम्मेदार हैं सरकार नहीं. उन्होंने आगे कहा कि जो लोग वोट नहीं डाल रहे हैं उनके लिए कोई तो प्रावधान होना चाहिए. या तो उनका टैक्स बढ़ा दो, कुछ ना कुछ सजा या रिएक्शन होना चाहिए.

परेश रावल पर भड़के लोग

परेश रावल के इस वीडियो पर लोग भड़क रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- इनकी अपनी ही एक अलग दुनिया है, इन्होंने कितने वोट करने के लिए जागरूक अभियान चलाए? बस जनता को punishment दो, टैक्स वसूलो.. यही भाजपा की सोच है, किसी ने किसी बहाने से जनता से पैसा लूटा जाए. वहीं दूसरे ने लिखा-ये लोग किसी भी काम में जनता को लूटने के लिए ही दिमाग देता है.

एक यूजर ने लिखा कि वोट देना लोकतांत्रिक अधिकार है. कोई जबरदस्ती नहीं कर सकता है. लेकिन इसमें कोई आश्चर्य नहीं कि वह (परेश रावल) एक अंध भक्त है.

Also Read: अपने ही वादों पर क्यों नहीं बोलते, बिहार दौरे से पहले तेजस्वी ने PM मोदी से पूछे 7 सवाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *