Congress on Polio Case

Congress on Polio Case

Share this news :

Congress on Polio Case: पोलियो मुक्त घोषित होने के 10 साल बाद अब देश में पोलियो का मामला सामने आया है, जिसने सबकी चिंता बढ़ा दी है. दरअसल, मेघालय में पोलियो का केस मिला है. मेघालय में एक दो साल के बच्चे में यह इंफेक्शन मिला है. इस बच्चे को वैक्सीन भी लग चुकी थी, लेकिन फिर भी यह संक्रमित हो गया.  बता दें कि 2014 में भारत पोलियो मुक्त हो गया था. कई सालों तक चले ‘पल्स पोलियो’ अभियान के बाद ये बीमारी काबू में आई थी.

देश में मिला पोलियो का केस

इसे लेकर कांग्रेस ने मोदी सरकार को घेरा है. कांग्रेस ने कहा कि पोलियो जैसी घातक बीमारी का देश में फिर से लौटना एक गंभीर विषय है. मोदी सरकार इस तरफ ध्यान दे और पोलियो को रोकने के लिए कड़े कदम उठाए. साथ ही कांग्रेस ने कहा कि मोदी सरकार टीकाकरण को लेकर उतनी गंभीर नहीं है, जितना उसे होना चाहिए.

क्या बोली कांग्रेस? (Congress on Polio Case)

कांग्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट कर कहा, “कांग्रेस की सरकार ने साल 2014 में पोलियो को जड़ से मिटाकर भारत को पोलियो मुक्त बनाया था. ये सब सरकार के दृढ़ निश्चय और स्वास्थ्यकर्मियों के अथक प्रयासों से मुमकिन हो सका. लेकिन अब 10 साल बाद देश में फिर से पोलियो का केस मिला है, जो बेहद चिंता का विषय है. मेघालय में 2 साल के बच्चे को पोलियो होने का मामला सामने आया है. पोलियो जैसी घातक बीमारी का देश में फिर से लौटना एक गंभीर विषय है. मोदी सरकार इस तरफ ध्यान दे और पोलियो को रोकने के लिए कड़े कदम उठाए.”

विपक्षी पार्टी (Congress on Polio Case) ने आगे कहा कि हालांकि, कुछ दिन पहले एक खबर आई थी कि साल 2023 में 16 लाख बच्चों को किसी प्रकार का कोई टीका नहीं लगा. इनमें पोलियो, डिप्थीरिया, टिटनस, चेचक और हेपटाइटिस जैसे टीके शामिल हैं. ये बताता है कि मोदी सरकार टीकाकरण को लेकर उतनी गंभीर नहीं है, जितना उसे होना चाहिए.


Also Read-

जल्द आने वाली ‘भारत डोजो यात्रा’, राहुल गांधी ने किया ऐलान

मोदी राज में 6.7 मिलियन बच्चों को पूरे दिन नहीं मिलता भोजन, रिपोर्ट में हुआ खुलासा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *