Table of Contents
Rahul Gandhi Bharat Dojo Yatra: राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर नेता विपक्ष राहुल गांधी ने नया ऐलान किया है. भारत जोड़ो यात्रा के बाद राहुल गांधी अब भारत डोजो यात्रा शुरु करने वाले हैं. राहुल गांधी ने गुरुवार को मार्शल आर्ट्स का एक वीडियो शेयर कर इसका ऐलान किया है. दरअसल राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा के दौरान जगह-जगह पर कैंप्स लगाकर बच्चों को मार्शल आर्ट्स सिखाते थे. इसके वीडियो को राहुल गांधी ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से शेयर किया है.
आने वाली है ‘भारत डोजो यात्रा’ (Bharat Dojo Yatra)
राहुल गांधी ने ऐलान किया है कि जल्द ही भारत डोजो यात्रा आने वाली है. डोजो का मतलब है ट्रेनिंग हॉल या फिर मार्शल आर्ट्स का स्कूल. राहुल गांधी ने राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर यह ऐलान किया है. बता दें कि राहुल गांधी ने इस साल जनवरी में भारत जोड़ो न्याय यात्रा शुरु की थी. इस यात्रा के दौरान वे कैंप लगाकर बच्चों को मार्शल आर्ट्स की ट्रेनिंग देते थे. राहुल गांधी ने कहा कि वह आने वाले दिनों में ऐसे और अभ्यास शिविर लगाने वाले हैं, जहां बच्चों को मार्शल आर्ट्स की ट्रेनिंग दी जाएगी.
आइकिडो में ब्लैक बेल्ट हैं राहुल
बता दें कि राहुल गांधी मार्शल आर्ट- आइकिडो के पुराने खिलाड़ी हैं. उन्होंने इसमें ब्लैक बेल्ट हासिल कर रखा है. राहुल को आइकिडो की कम से कम 130 टेक्नीक आती है. गौरतलब है कि आइकिडो के 9 लेवल होते हैं. हर लेवल में ब्लैक बेल्ट होता है. राहुल ने लेवल-1 में ब्लैक बेल्ट हासिल किया है. वहीं उन्होंने जिउ-जित्सु में ब्लू बेल्ट हासिल कर रखा है. ऐसे में इस यात्रा के दौरान राहुल गांधी देश के बच्चों को इस कला को सिखाएंगे.
क्या बोले राहुल गांधी?(Bharat Dojo Yatra)
वीडियो एक्स पर शेयर करते हुए राहुल गांधी ने कहा, “भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान जब हमने हजारों किलोमीटर की यात्रा की तो हमारे कैंप साइट पर हर शाम जिउ-जित्सु की प्रैक्टिस करना हमारा डेली रुटीन था. इसकी शुरुआत फिट रहने के लिए एक तरीके के तौर पर हुई थी, लेकिन ये तेजी से एक कम्युनिटी एक्टिविटी में बदल गई. यात्रा में साथ चलने वाले लोगों और जहां हमारा कैंप लगता था, वहां के युवा मार्शल आर्ट्स छात्रों को ये एक्टिविटी साथ लेकर आई.”
उन्होंने आगे कहा, “हमारा मकसद इन युवाओं को जिउ-जित्सु, ऐकिडो और अहिंसक संघर्ष समाधान टेक्निक के मिश्रण से ‘जेंटल आर्ट’ की सुंदरता से परिचित कराना था. हमारा मकसद युवाओं में हिंसा को जेंटलनेस में बदलने का मूल्य पैदा करना, उन्हें अधिक दयालु और सुरक्षित समाज बनाने के लिए उपकरण देना है.
राहुल ने कहा कहा, “राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर मैं आप सभी के साथ अपना एक्सपीरियंस शेयर करना चाहता हूं. उम्मीद करता हूं कि आप में से कुछ लोग ‘जेंटल आर्ट’ की प्रैक्टिस के लिए मोटिवेट होंगे. भारत डोजो यात्रा (Bharat Dojo Yatra) जल्द आ रही है.”
Also Read-
मोदी राज में 6.7 मिलियन बच्चों को पूरे दिन नहीं मिलता भोजन, रिपोर्ट में हुआ खुलासा