Congress in Action

Congress in Action

Share this news :

Congress in Action: संसद में मंगलवार की दिन पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर के विवादित बयान के बाद खूब बवाल हुआ. इसके बाद पीएम मोदी ने अनुराग ठाकुर के संसद में दिए गए भाषण की तारीफ कर दी, जिसके बाद मामला और गरमा गया. वहीं इस बीच अब कांग्रेस इस पूरे मामले को लेकर गुस्से में है. ऐसे में पार्टी पीएम मोदी के खिलाफ बड़ा एक्शन ले सकती है.

PM मोदी के खिलाफ Congress लेगी एक्शन

बता दें कि पीएम मोदी ने बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर के विवादित भाषण को न केवल अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया बल्कि उसकी तारीफ भी की. पीएम मोदी ने अनुराग ठाकुर का भाषण शेयर करते हुए एक्स पर लिखा, “मेरे युवा और ऊर्जावान सहयोगी अनुराग ठाकुर का यह भाषण अवश्य सुनना चाहिए. तथ्यों और हास्य का एक आदर्श मिश्रण, INDI गठबंधन की गंदी राजनीति को उजागर करता है.”

बता दें कि अनुराग ठाकुर के विवादित बयान को सोशल मीडिया पर शेयर करने को लेकर कांग्रेस पीएम मोदी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस देगी.

कांग्रेस (Congress) सांसद गौरव गोगोई ने भी अनुराग ठाकुर की विवादित टिप्पणी पर आपत्ति जताई है. उन्होंने कहा, “कल बजट चर्चा में भाजपा नेताओं द्वारा की गई असंवेदनशील और क्रूर टिप्पणियों के खिलाफ संसद के अंदर विरोध प्रदर्शन किया गया. हम जानते हैं कि जाति जनगणना एक बहुत ही भावनात्मक मुद्दा है और भारत में एससी-एसटी, ओबीसी के कई लोग जाति जनगणना चाहते हैं लेकिन कल भाजपा द्वारा उनकी मांग का मजाक उड़ाया गया. संसद के अंदर भाजपा द्वारा उनका अपमान किया गया. हम यहां उनके अधिकार के लिए लड़ रहे हैं, जाति जनगणना के लिए लड़ रहे हैं और इसीलिए हमने विरोध किया.”

क्या बोले अनुराग ठाकुर?

भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने सदन में कहा कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के ओबीसी का मतलब सिर्फ ऑनली फॉर ब्रदर इन लॉ कमीशन है. पहले तो इन्हें एलओपी का मतलब समझना होगा. लीडर ऑफ प्रोपेगेंडा नहीं बनना है, वो लीडर ऑफ अपोजीशन है. ओबीसी और जनगणना की बहुत बात की जाती है. जिसकी जाति का पता नहीं वो गणना की बात करता है. मैं याद दिलाना चाहता हूं कि इसी सदन के अंदर एक पूर्व प्रधानमंत्री ने ओबीसी को आरक्षण देने का विरोध किया था.

सदन में हुआ हंगामा

अनुराग ठाकुर के इस विवादित बयान के बाद विपक्षी (Congress) सांसद गुस्सा गए और सदन में हंगामा करने लगे. विपक्षी सांसद अनुराग ठाकुर को माफी मांगने की मांग करने लगे. सपा प्रमुख और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि पूर्व मंत्री हैं, बड़े दल के नेता है. शकुनी, दुर्योधन तक ये ले आए, लेकिन आप जाति कैसे पूछ सकते हैं. उन्होंने कहा कि जाति नहीं पूछ सकते हैं.

राहुल गांधी ने दिया जवाब (Rahul Gandhi)

वहीं विपक्ष के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने अनुराग ठाकुर की इस टिप्पणी का तुरंत जवाब दिया. राहुल गांधी ने कहा कि जो भी इस देश में दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों की बात करता है, उसे गाली खानी पड़ती है. मैं ये गालियां खुशी से खाऊंगा. महाभारत की बात हुई तो महाभारत में अर्जुन को मछली की आंख दिख रही थी, मुझे भी मछली की आंख दिख रही है. जाति जनगणना हम करा कर रहेंगे.

राहुल गांधी ने आगे कहा कि अनुराग ठाकुर ने मुझे गाली दी है. मेरी बेइज्जती की है, लेकिन में उनसे माफी की मांग नहीं करता हूं. मैं लड़ाई लड़ रहा हूं और मुझे उनसे माफी की कोई जरूरत नहीं है. इसके साथ ही राहुल गांधी ने कहा कि आप लोगों को जितनी इंसल्ट करनी है करिए, लेकिन जाति जनगणना करानी ही पड़ेगी.


Also Read-

तेलंगाना में कांग्रेस ने पूरा किया अपना वादा, 12 दिन के भीतर 18 लाख से अधिक किसानों के कर्ज माफ

मोदी राज में 6.7 मिलियन बच्चों को पूरे दिन नहीं मिलता भोजन, रिपोर्ट में हुआ खुलासा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *