Telangana News
Table of Contents
Telangana News: तेलंगाना की कांग्रेस सरकार ने लोन माफी योजना के तहत किसानों के लिए दूसरी किस्त जारी कर दी है. सरकार ने एक दिन पहले 6.4 लाख किसानों के खाते में 6198 करोड़ रुपये जारी किए, जो लोन माफी की राशि है. दूसरी किस्त में सरकार ने हर किसान को लोन माफी के तौर पर 1.5 लाख रुपये दिए हैं. बता दें कि कांग्रेस सरकार ने पहली किस्त में 6,098 करोड़ रुपये जारी करके इस योजना की शुरुआत की थी. इसमें करीब 11.5 लाख किसानों को 1 लाख रुपये लोन माफी के तौर पर दिए गए.
कृषि कर्ज माफी की दूसरी किस्त जारी (Telangana)
तेलंगाना (Telangana) में कांग्रेस सरकार ने किसानों की कर्ज माफी की दूसरी किस्त जारी कर दी है. मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने मंगलवार को कहा कि दूसरे चरण के किस्त वितरण की औपचारिक शुरुआत हो चुकी है. बता दें कि कांग्रेस ने 2023 के विधानसभा चुनाव में वादा किया था कि वह किसानों का कर्जा माफ करेगी. अब कांग्रेस ने राज्य से किए अपने वादे को पूरा किया है.
राहुल गांधी ने Telangana के किसानों को दी बधाई
विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने तेलंगाना (Telangana) के किसानों को कर्ज माफी की बधाई दी है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा, “तेलंगाना के किसान भाइयों और बहनों को एक बार फिर बधाई. अपने घोषणापत्र के वादे अनुसार तेलंगाना सरकार ने कृषि कर्ज माफी की दूसरी किस्त जारी कर दी है. ‘प्रजालु कांग्रेस सरकार’ प्रदेश के 6.4 लाख किसान परिवारों के ₹1.5 लाख तक का कर्ज माफ कर उन्हें राहत पहुंचा रही है.”
भाजपा पर साधा निशाना
राहुल गांधी ने इस दौरान भाजपा पर भी निशाना साधा और कहा कि एक ओर जहां भाजपा ने देश के किसानों को कर्ज के चक्रव्यूह में फंसा रखा है, MSP की कानूनी गारंटी की उनकी मांग और जरूरत को नकार रही है, वहीं कांग्रेस हर संभव स्थान पर कृषि परिवारों को सहायता पहुंचाने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि INDIA भारत के किसानों को MSP की कानूनी गारंटी का हथियार दिला कर कर्ज के इस चक्रव्यूह से बाहर निकाल कर रहेगा.
हमारे नेता की गारंटी पूरी हुई- Telangana CM
मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने एक्स पर लिखा, “जैसा कि हमारे नेता राहुल गांधी ने गारंटी दी है, तेलंगाना में कांग्रेस सरकार पिछले बीआरएस शासन द्वारा छोड़ी गई भारी वित्तीय गड़बड़ी के बावजूद, अपने घोषणापत्र के वादों को मिशन-मोड पर लागू कर रही है. किसानों के लिए ऋण माफी की दूसरी किश्त जारी कर दी गई है, जिससे 1.5 लाख रुपये तक के ऋण वाले अन्य 6.4 लाख कृषक परिवारों में खुशी की लहर है. 12 दिनों के भीतर 18,00,000 से अधिक किसानों के लिए कुल ऋण माफी के साथ पूरे तेलंगाना में खुशी का त्योहार आ गया है. इसने राजनीति और वादों पर विश्वास बहाल करना भी शुरू कर दिया है.”
Also Read-
नितिन गडकरी ने निर्मला सीतारमण को लिखी चिट्ठी, लाइफ इंश्योरेंस को लेकर की ये मांग
मोदी राज में 6.7 मिलियन बच्चों को पूरे दिन नहीं मिलता भोजन, रिपोर्ट में हुआ खुलासा