Hathras Bhole Baba Exposed: हाथरस में सत्संग में हुए दर्दनाक हादसे के बाद से भोले बाबा उर्फ सूरजपाल जाटव अभी तक फरार है. पुलिस ने मामले में पाल के सेवादार और कार्यक्रम के आयोजकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है. बाबा ने अपने वकील के जरिए घटना के 24 घंटे बाद बयान जारी कर कहा कि उसके जाने के बाद यह घटना हुई. वहीं इस बीच बाबा के आश्रम में रहने वाले रंजीत सिंह नाम के चश्मदीद ने बाबा को लेकर कई बड़े खुलासे किए हैं.
चश्मदीद ने किया बड़ा खुलासा
एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, चश्मदीद रंजीत सिंह ने बताया कि बाबा को शराब की लत है. रंजीत ने यह भी खुलासा किया है कि बाबा के आश्रम में 16-17 साल की लड़कियां रहती हैं, जिन्हें बाबा अपनी शिष्या बताता है. लेकिन बाबा इन लड़कियों से गलत काम करवाता है. रंजीत का कहना है कि बाबा सत्संग और चमत्कारी शक्तियों का ढोंग कर लोगों को अपनी जाल में फंसाता था.
बाबा ने तैयार किए थे एजेंट
रंजीत ने बताया कि उनके पिता भी बाबा के आश्रम में 15 सालों तक रहे. चश्मदीद ने यह भी बताया कि बाबा ने एजेंट तैयार किए थे, जो भोले भाले लोगों को उसकी शक्तियों के बारे में झूठी बातें बताकर फंसाते थे. वह एजेंट्स को पैसे दिया करता था और बदले में एजेंट्स लोगों के सामने उसकी शक्तियों का बखान किया करते थे. रंजीत ने बताया कि बाबा ने धीरे-धीरे दूसरे राज्यों में भी अपने एजेंट भेजना शुरु कर दिया और सत्संग के जरिए लोगों को मूर्ख बनाने लगा.
चश्मदीद ने यह भी बताया कि जब बाबा को लगा कि वह फंस सकता है तो उसने अपना आश्रम शिफ्ट कर लिया. उन्होंने कहा कि बाबा ने गांव में अवैध कब्जा कर रखा है. उन्होंने बताया कि बाबा की पत्नी और भी कई बड़े लोग भी बाबा के साथ इस षड्यंत्र में शामिल हैं.
Also Read-
राजस्थान में BJP को बड़ा झटका, किरोड़ीलाल मीणा ने मंत्री पद से दिया इस्तीफा