Farmers Protest: किसानों ने बुधवार की सुबह एक बार फिर से ‘दिल्ली चलो’ मार्च की शुरुआत कर दी है. अंबाला के पास शंभू सीमा पर इकट्ठा होकर किसानों ने मार्च शुरु की है. इस बीच हरियाणा पुलिस ने भीड़ पर आंसू गैस के गोले दागे हैं. वहीं दिल्ली के टिकरी बॉर्डर, सिंगु बॉर्डर और गाजीपुर बॉर्डर पर किसान आंदोलन को देखते हुए सुरक्षा बढ़ा दी गई है. तीनों बॉर्डर पर निगरानी के लिए ड्रोन इस्तेमाल किए जा रहे हैं.
पीएम मोदी से बात करने की मांग
पंजाब किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के महासचिव सरवन सिंह पंधेर ने पीएम मोदी से बात करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि मीडिया में ऐसी खबरें हैं कि एमएसपी की गारंटी वाला कानून इतनी जल्दी बन सकता है. सरवन सिंह ने कहा कि हम सिर्फ इतना कह रहे हैं कि हमें उस पर कानूनी गारंटी दी जाए, जिससे हम उस एमएसपी से नीचे अपनी फसल नहीं बेचें. आगे उन्होंने कहा कि हम चाहेंगे की पीएम मोदी आगे बढ़ें और किसानों से बात करें.
कल शुरु हुआ आंदोलन
किसानों ने कल यानी 13 फरवरी को अपना एक बार फिर अपना आंदोलन शुरु किया. अपनी कई मांगों को लेकर किसान दिल्ली कुच कर रहे हैं. कल हरियाणा-पंजाब के शंभू बॉर्डर पर पुलिस और किसानों के बीच संग्राम देखने को मिला. पुलिस ने ड्रोन के जरिए किसानों पर आंसू गैस के गोले छोड़े. जिससे वहां भगदड़ जैसी स्थिति हो गई. इस दौरान कई किसान और पुलिसकर्मी घायल हुए हैं.