Sonia Gandhi के राजस्थान से राज्यसभा नामांकन दाखिल करने पर अशोक गहलोत की प्रतिक्रिया

Sonia Gandhi के राजस्थान से राज्यसभा नामांकन दाखिल करने पर अशोक गहलोत की प्रतिक्रिया

Share this news :

कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) आज राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करेंगी. सोनिया गांधी राजस्थान की राजधानी जयपुर से नामांकन दाखिल करेंगी. उनके साथ कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के साथ पार्टी के वरिष्ठ नेता मौजूद रह सकते हैं. बता दें कि राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 15 फरवरी है.

इस बीच कांग्रेस ने राज्यसभा द्विवार्षिक चुनाव के लिए उम्मीदवारों की एक और सूची जारी कर दी है. जिसके मुताबिक, राजस्थान से सोनिया गांधी और हिमाचल प्रदेश से अभिषेक मनु सिंघवी उम्मीदवार हैं. वहीं बिहार से अखिलेश प्रसाद सिंह और महाराष्ट्र से चंद्रकांत हंडोरे राज्सभा उम्मीदवार घोषित किए गए हैं.

अशोक गहलोत ने जताई खुशी

सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) के राज्यसभा उम्मीदवार घोषित किए जाने पर पूर्व सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने खुशी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि आज सोनिया गांधी के राजस्थान से राज्यसभा उम्मीदवार के तौर पर घोषणा होना पूरे प्रदेश के लिए खुशी की बात है और इस घोषणा से सारी पुरानी यादें भी ताजा हो गई हैं. इसके साथ ही गहलोत ने कहा कि सोनिया गांधी का राजस्थान से दिल से जुड़ाव का रिश्ता है.

पुराने दिनों को किया याद

पूर्व सीएम ने कहा कि जब राजीव गांधी प्रधानमंत्री बने थे तब सोनिया उनके साथ आदिवासी बाहुल्य जिलों के दौरे पर आईं थीं. राजस्थान में अकाल के समय प्रधानमंत्री के रूप में राजीव गांधी 3 दिन तक स्वयं गाड़ी ड्राइव कर 9 अकाल प्रभावित जिलों के दौरे पर आए थे तब भी सोनिया उनके साथ रहीं. मेरे प्रथम कार्यकाल में जब 4 बार भयंकर अकाल-सूखे का सामना करना पड़ा तब उन्होंने अकाल राहत के कार्यों का जायजा लेने के लिए अनेकों जिलों के कई बार दौरे किए जिन्हें राजस्थान की जनता अभी भी नहीं भूली है.

Also Read-

PM मोदी से बात करने की जिद्द पर अड़े किसान, नहीं हटेंगे पीछे

Farmers Protest: ‘किसानों की न्याय की हुंकार से मोदी सरकार डरी हुई है’, कांग्रेस ने साधा केंद्र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *