Colonel Sofiya Qureshi

Colonel Sofiya Qureshi

Share this news :

“Colonel Sofiya Qureshi आतंकवादियों की बहन हैं”, ये कहना है बीजेपी के एक बेशर्म दिग्गज नेता का, जो पीएम मोदी के काफी करीबी हैं. उनका नाम विजय शाह है. ये मध्यप्रदेश की बीजेपी सरकार में मंत्री भी हैं.

Colonel Sofiya Qureshi को लेकर BJP नेता का विवादित बयान

BJP नेता विजय शाह ने Colonel Sofiya Qureshi को आतंकवादियों का बहन बताया जिन्होंने देश और दुनिया को ऑपरेशन सिंदूर के बारे में ब्रीफ किया था, बताया था कि कैसे हमारी सेना ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों का सफाया किया है, लेकिन अब इनपर भी बीजेपी नेता विवादित बयान दे रहे हैं. देखिए एक बात तो किसी से छुपी नहीं है कि बीजेपी हमेशा अपने बेशर्म नेताओं को छुपाने में लगी रहती है, उन्हें बचाती रहती है, पर अब अब जो बीजेपी नेता ने देश की एक बेटी को लेकर विवादित बयान दिया है, वो ना सिर्फ देश की बेटी, ना सिर्फ मुस्लिम समुदाय, बल्कि सेना का अपमान है.

पीएम मोदी ने उनकी बहन को भेजा नंगा करने

Colonel Sofiya Qureshi को लेकर विजय शाह ने कहा कि ‘पाकिस्तानियों ने हमारे देश के लोगों के कपड़े उतारे, लेकिन हमने उनकी समाज की बहन को भेजकर उनकी ऐसी-तैसी करवा दी. आतंकियों ने कहा था मोदी को बताना कि उन्होंने हमारे हिंदुओं को मारा और उनके कपड़े उतारे. इसलिए पीएम मोदी ने उनकी बहन को हमारी सेना के जहाज में भेजा, ताकि वह उन्हें सबक सिखा सके’.

‘पीएम मोदी आतंकियों के कपड़े तो उतार नहीं सकते थे, इसलिए उनकी समाज की बहन को भेजा कि अगर तुमने हमारी बहनों को विधवा किया है तो तुम्हारे समाज की बहन आकर तुम्हें नंगा करके छोड़ेगी. हमारी बहनों के मान-सम्मान और सुहाग का बदला तुम्हारी जाति और समाज की बहन को भेजकर लिया’.

BJP नेता ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का क्रेडिट मोदी को दिया

Colonel Sofiya Qureshi को लेकर विजय शाह ने सिर्फ इतना ही जहर नहीं उगला. उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर का क्रेडिट पीएम मोदी को देते हुए कहा कि ‘पीएम मोदी समाज के लिए जी रहे हैं. समाज के लिए जान लगा रहे हैं और जिन्होंने हमारी बहनों के सिंदूर उजाड़े थे, उन कटे-पिटे लोगों को हमने उन्हीं की बहन भेजकर उनकी ऐसी की तैसी करवाई’.

बेटियों पर विवादित बयान देना ही BJP के संस्कार

हिन्दुस्तान की जिन बेटियों पर पूरे देश को नाज़ है, उनके लिए बीजेपी का यह जाहिल मंत्री ऐसा कैसे बोल सकता है, लगता है कि यही बीजेपी के संस्कार है. यही बीजेपी के विचार भी हैं. हर बात में हिंदू-मुस्लिम, हर बात में समाज को बांटने वाला बयान. लेकिन हर बार बीजेपी के नेता ही क्यों.

Colonel Sofiya Qureshi, इस देश का मान-सम्मान हैं… उन्होंने देश की सेवा की है और कर भी रही हैं. उनका पूरा परिवार देश की सेवा में लगा रहा है. दादा, परदादा से लेकर सोफिया तक, उनके पूरे परिवार ने हमेशा ही देशभक्ति दिखाई है और देश का नाम रोशन किया है. लेकिन ये बीजेपी वाले,ये हमेशा ही नफरत सिखाते हैं. मुसलमानों को बदनाम करने की कोशिश करते हैं. इन्हें ये तक नहीं पता है कि Colonel Sofiya Qureshi सेना में हैं.

क्या विजय शाह को बीजेपी पार्टी से निकालेगी?

Colonel Sofiya Qureshi को आतंकवादियों की बहन बुलाना उनके मन को दुखा देगा, उनके और उनके परिवार के बलिदान को शर्मसार कर देगा. नहीं, ये सब बात तो बीजेपी वाले सोचते भी नहीं हैं. सिर्फ मुंह चलाते हैं. सोचने वाली बात तो ये भी है कि क्या विजय शाह मंत्री बने रहने लायक हैं. क्या बीजेपी उनसे इस्तीफा मांगेगी? क्योंकि लगता तो नहीं है. ऐसे-ऐसे ही नेता तो बीजेपी में भरे हैं. कितनों को निकालेगी बीजेपी.

भड़काउ भाषण, समाज को बांटने वाली बात और लुभावने जुमले के अलावा बीजेपी के कोई भी नेता कुछ नहीं बोल सकते हैं. ये जो आज Colonel Sofiya Qureshi को आतंकवादियों की बहन बता रहे हैं, उनसे जरा पूछा जाए कि आपके कितने पुश्तों में कितने लोग सेना में गए, इनसे जरा पूछ कर देखिए, इनका चोंच तक नहीं अलगेगा, जवाब देना तो बहुत दूर की बात है.

देखिए, Colonel Sofiya Qureshi को लेकर बीजेपी नेता विजय शाह ने जो बयान दिया है, वो काफी अपमानजनक है. कुरैशी की देशभक्ति पर निहायती घटिया बयान है. अब पूरा देश चाहता है कि विजय शाह को मंत्री पद से हटाया जाए, साथ ही उन्हें पार्टी से भी बाहर निकाल दिया जाए. बीजेपी और पीएम मोदी को ये बताना ही होगा कि आखिर विजय शाह ने ये बयान क्यों दिया.


Also Read

PM Modi 8 बजे रात देश को संबोधित करेंगे, पर सीजफायर के बाद बचा क्या बोलने को?

मोदी राज में 6.7 मिलियन बच्चों को पूरे दिन नहीं मिलता भोजन, रिपोर्ट में हुआ खुलासा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *