Aryan Mishra Murder

Aryan Mishra Murder

Share this news :

Aryan Mishra Murder: हरियाणा के फरीदाबाद में 12वीं के छात्र की गौ तस्कर समझकर हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि छात्र आर्यन मिश्रा अपने दोस्तों के साथ 23 अगस्त की रात 12 बजे कार में बाहर गया हुआ था, जब गौरक्षकों ने गौतस्कर समझकर उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. अब छात्र आर्यन के पिता का बयान सामने आया है, जिसमें वो मोदी सरकार से सवाल कर रहे हैं.

आर्यन के पिता ने उठाए सवाल (Aryan Mishra Murder)

मृतक आर्यन (Aryan Mishra Murder) के पिता सियानंद मिश्रा का बयान सामने आया है. इसमें उन्होंने सवाल किया है कि गौरक्षकों को किसी को भी गोली मारने का अधिकार किसने दिया है. सियानंद मिश्रा ने सवाल करते हुए कहा, ”मेरा बेटा आर्य़न मिश्रा 12वीं का छात्र था. मुझे कोई जानकारी नहीं थी. बाद में पता चला कि गाय तस्करी के शक में मेरे बेटे को गोली मार दी गई.”

सियानंद मिश्रा ने आगे कहा कि गाय की तस्करी के शक में किसी को गोली मारने का अधिकार कौन देता है. मोदी सरकार ने गोली मारने का अधिकार दिया है?  तो क्यों दिया है? पांच आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं. मेरा बेटा किसी को नहीं जानता था. हम पंडित है हमारी किसी लड़ाई झगड़ा नहीं है. हम परदेसी हैं और कमाने-खाने वाले हैं.

कांग्रेस ने भी मांगा जवाब

वहीं विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने भी ट्वीट कर इस मामले पर मोदी सरकार से जवाब मांगा है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट कर कांग्रेस ने कहा, “हरियाणा में BJP के फैलाए जंगल राज से जनता तबाह है. फरीदाबाद में आर्यन मिश्रा (Aryan Mishra Murder) को गौ तस्कर समझकर गोली मार दी गई. “

कांग्रेस ने आगे कहा कि अब उसके पिता ने अहंकारी BJP सरकार से कुछ सवाल पूछे हैं: क्या मोदी सरकार ने किसी को भी गौ तस्कर समझकर गोली मारने का अधिकार दिया है? अगर ये अधिकार मोदी सरकार ने दिया है तो क्यों दिया है? ये सवाल उस पिता के हैं, जिनके बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी गई. नरेंद्र मोदी को इन सवालों के जवाब देने होंगे। नरेंद्र मोदी जी, चुप्पी तोड़िए.


Also Read-

पश्चिम बंगाल विधानसभा में ‘एंटी रेप बिल’ पास, बलात्कारियों को 21 दिन में होगी फांसी

मोदी राज में 6.7 मिलियन बच्चों को पूरे दिन नहीं मिलता भोजन, रिपोर्ट में हुआ खुलासा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *