Table of Contents
Anti-Rape Bill Passed: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर से रेप और हत्या मामले में जूनियर डॉक्टर कोलकाता पुलिस मुख्यालय के सामने धरना दे रहे हैं. वहीं इस बीच बंगाल विधानसभा में एंटी रेप बिल पारित हो गया है. बंगाल विधानसभा के दो दिवसीय विशेष सत्र के आखिरी दिन यानी आज अपराजिता महिला एवं बाल (पश्चिम बंगाल आपराधिक कानून संसोधन)2024 पारित हो गया है. बनर्जी सरकार ने इस बिल को विधानसभा में पेश किया था. कई घंटों की चर्चा के बाद इस बिल को पारित कर दिया गया.
सीएम बनर्जी ने कही ये बात (Anti-Rape Bill)
एंटी रेप बिल पर चर्चा के दौरान ममता बनर्जी ने कहा कि मैं इस ऐतिहासिक बिल का समर्थन करती हूं. उन्होंने कहा कि हमें सीबीआई से न्याय चाहिए. बनर्जी ने कहा कि जब आरजी कर की घटना हुई. उस वक्त मैं झारग्राम में थी. मैंने 12 अगस्त को पीड़ित परिवार से बात की थी. मैंने उन्हें न्याय मिलने का आश्वासन दिया था.
ममता ने आगे कहा, “हमने केस फास्ट ट्रैक करने की कोशिश की थी. लेकिन कोर्ट ने ये केस सीबीआई को सौंप दिया. अब हमें सीबीआई से न्याय चाहिए. हम रेप के दोषियों के लिए मौत की सजा चाहते हैं. विपक्ष के नेता हमें संशोधन के लिए कह रहे हैं. लेकिन मैं कहना चाहती हूं कि राज्यपाल इस बिल (Anti-Rape Bill) पर साइन करें.”
बिल में बलात्कारियों के लिए कड़ी सजा का प्रावधान
विधानसभा में सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि यह विधेयक (Anti-Rape Bill) सुनिश्चित करेगा कि महिलाओं के उत्पीड़न और बलात्कार के मामलों में कड़ी से कड़ी सजा दी जाए. इसमें POCSO अधिनियम के प्रावधानों को और कड़ा किया गया है. बलात्कारियों के लिए मृत्युदंड का प्रावधान किया गया है, यदि उनके कृत्य के परिणामस्वरूप पीड़िता की मृत्यु हो जाती है या उनके मस्तिष्क को गंभीर क्षति होती है. इसके तहत अपराजिता टास्क फोर्स का गठन किया जाएगा, जिसमें प्रारंभिक रिपोर्ट के 21 दिनों के भीतर सजा दी जाएगी.
पीएम नहीं कर सके, इसलिए हम कर रहे: ममता
ममता ने आगे कहा कि मैंने स्वास्थ्य सचिव से पहले ही कहा है कि जिन मार्गों पर नर्स और महिला डॉक्टर यात्रा करती हैं, उन्हें कवर किया जाना चाहिए. इसके लिए मैंने 120 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं. हर जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. जहां शौचालय नहीं है, उसकी व्यवस्था की जाएगी. हमने ‘रात्रि साथी’ का प्रावधान भी किया है, जिसमें कहा गया है कि महिलाएं 12 घंटे की ड्यूटी करेंगी और जरूरत पड़ने पर डॉक्टर अपनी ड्यूटी बढ़ाएंगे. हमने महिलाओं की सुरक्षा के लिए ऐसा किया है रात को पूरी सुरक्षा दी जाएगी, हमने अस्पतालों, स्कूलों, मध्याह्न भोजन केंद्रों को भी उचित कदम उठाने के लिए कहा है.
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यहां से यह बिल (Anti-Rape Bill) पास होने के बाद राज्यपाल के पास जाएगा. उनसे पास होने के बाद राष्ट्रपति के पास जाएगा और उनकी मंजूरी के बाद यह ऐतिहासिक होगा. हर राज्य इसे मॉडल बनायेगा. ममता ने कहा कि प्रधानमंत्री ऐसा नहीं कर सके, इसलिए हम ऐसा कर रहे हैं.
बता दें कि 9 अगस्त की देर रात कोलकाता (Kolkata Rape-Murder Case) के आरजी कर हॉस्पिटल में एक ट्रेनी डॉक्टर की रेप के बाद हत्या कर दी गई थी. सुबह महिला का अर्धनग्न शव मिला था. इसके बाद देशभर के डॉक्टरों ने विरोध प्रदर्शन किया.
Also Read-
फरीदाबाद में गौ तस्करी के शक में 12 वीं के छात्र की हत्या
मोदी राज में 6.7 मिलियन बच्चों को पूरे दिन नहीं मिलता भोजन, रिपोर्ट में हुआ खुलासा