Father sold son in UP

Father sold son in UP

Share this news :

Father sold son in UP: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में एक मजबूर पिता को अपनी पत्नी और नवजात बच्चे को अस्पताल से छुड़ाने के लिए अपने तीन साल के बेटे को बेचना पड़ गया. हरिश पटेल ने अपनी प्रेगनेंट पत्नी को एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवाया था. यहां उनकी पत्नी ने एक बच्चे को जन्म दिया. यहां हॉस्पिटल की बिल आया 4 हजार रुपए. आर्थिक तंगी से परेशान हरिश पटेल अस्पताल की फीस भरने में असर्मथ थे. जिसके बाद उनकी पत्नी और नवजात बच्चे को अस्पताल जाने नहीं दे रहा था.

आखिर में निराश होकर हरिश ने अपने तीन साल के बेटे को 20 हजार में बेच दिया और उस पैसे ने अपनी पत्नी और बच्चे को अस्पताल से छुड़वाया. बच्चे की सौदेबाजी करने वाले भी शातिर निकले उन्होंने फर्जी गोदनामा कर लिया. मामले की जानकारी होते ही जिले के डीएम और एसपी घटनास्थल पर पहुंचे.

पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार (Father sold son)

मामला सोशल मीडिया पर उठा तो प्रशासन एक्टिव हुआ और बिके हुए बच्चे को सकुशल हरिश को सौंप दिया गया. पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र ने बताया कि इस घटना की जानकारी होने पर पुलिस ने जांच शुरू की और इस अपराध में शामिल बिचौलिया अमरेश यादव समेत पांच व्यक्तियों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार किए गए लोगों में बच्चा गोद लेने वाले दंपति- भोला यादव और उसकी पत्नी कलावती, एक फर्जी डाक्टर तारा कुशवाहा और अस्पताल में कार्यरत कर्मी सुगंती शामिल हैं.

पुलिस कांस्टेबल हुआ लाइन हाजिर

इस घटना (Father sold son) पर कार्रवाई न कर पाने के लिए एक पुलिस कांस्टेबल को लाइन हाजिर भी किया गया है. पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र ने बताया कि सुरक्षित बरामद कर उसके माता पिता को सौंप दिया गया है. जानकारी के मुताबिक, हरिश पटेल दैनिक श्रमिक है और नवजात बच्चा उसकी छठी संतान है.


Also Read-

Congress Vs BJP: सोशल मीडिया पर कांग्रेस हिट, BJP फ्लॉप

मोदी राज में 6.7 मिलियन बच्चों को पूरे दिन नहीं मिलता भोजन, रिपोर्ट में हुआ खुलासा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *