Firozabad Clash

Firozabad Clash: पुलिस हिरासत में दलित युवक की मौत, गुस्साए लोगों ने किया पथराव

Share this news :

Firozabad Clash: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में जेल में एक दलित युवक की मौत के बाद बवाल हो गया. दरअसल, पुलिस ने 19 जून को 25 साल के आकाश को मोटरसाइकिल चोरी के मामले में गिरफ्तार किया था. इस बीच न्यायिक हिरासत में 20 जून को उसकी तबियत बिगड़ गई. जिसके बाद उसे इलाज के अस्पताल ले जाया गया. इलाज के दौरान आकाश की मौत हो गई. मृतक का शव घर पहुंचा तो परिजनों का गुस्सा फूट गया. आकाश की मौत से गुस्साए लोगों ने इलाके में पथराव शुरु कर दिया. पूरा मामला थाना दक्षिण के नगला पचिया इलाके की है.

इलाके में मचा बवाल

मृतक के परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने जेल भेजने से पहले उसको बूरी तरह से पीटा था और खराब हालत में उसे जेल भेज दिया था. जिसके बाद उसकी हालत बिगड़ी और अस्पताल में इलाज के दौरान आकाश की मौत हो गई. वहीं पुलिस का कहना है कि आकाश की बीमारी की वजह से जेल में मौत हुई है.

आकाश की मौत से गुस्साए परिजनों और स्थानीय लोगों ने शुक्रवार देर रात हिमायुपुर चौराहे पर बवाल (Firozabad Clash) शुरु कर दिया. मामले की न्यायिक जांच की मांग को लेकर स्थानीय लोग विरोध में पुलिस पर पथराव करने लगे, जिसके बाद पुलिसकर्मियों को भागकर जान बचानी पड़ी. भीड़ की तरफ से हुए पथराव में कई पुलिसकर्मी घायल भी हुए हैं. एसएसपी की टीम में पहुंचकर पथराव पर काबू पाया. मौके से 4 लोगों की पुलिस ने हिरासत में भी लिया है.

अखिलेश यादव ने की न्याय की मांग

मामले को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने यूपी सरकार को घेरा है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट कर अखिलेश यादव ने कहा, “उत्तर प्रदेश में अपनी चुनावी हार से नाराज भाजपा सरकार ने पुलिस के माध्यम से यूपी के फिरोजाबाद में दलित समाज के एक लड़के को पुलिस ने चोरी के झूठे केस में फंसाया ,परिजनों से 50 हजार रुपए मांगे ,परिजनों ने डरकर पैसे दे दिए उसके बावजूद पुलिस जबरन लड़के को घसीटकर ले गई. गिरफ्तारी/हिरासत में लड़के को पुलिस ने मार डाला ,मौत की खबर सुनते ही पूरे दलित पिछड़ा समाज में पुलिस प्रशासन/भाजपा सरकार के खिलाफ रोष की लहर दौड़ गई और पत्थरबाजी हुई जिसमें पुलिस ने फायरिंग भी की.”

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि सोचिए जरा कि दलित पिछड़ा समाज पर भाजपा सरकार कितना अत्याचार कर रही है ,हिरासत में मार डाल रही है. समाजवादी पार्टी पूर्ण रूप से दलित पिछड़ा समाज के साथ है और पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है. उन्होंने कहा कि मृतक युवक के परिजनों को 1 करोड़ रुपए का मुआवजा और एक सरकारी नौकरी दे सरकार. सड़क से संसद तक सपा न्याय की मांग करेगी.


Also Read-

Video: 17,840 करोड़ की लागत से बने ‘अटल सेतु’ में आई दरारें, कांग्रेस ने खोला BJP के भ्रष्टाचार का पोल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *