Haryana BJP

Haryana BJP

Share this news :

Haryana BJP: हरियाणा विधानसभा चुनाव सिर पर हैं, लेकिन बीजेपी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. अब चुनाव से पहले बीजेपी को एक और झटका लगा है. टिकट नहीं मिलने से नाराज रतिया विधायक लक्ष्मण नापा ने बीजेपी से इस्तीफा दे दिया है. दूसरी तरफ हरियाणा बीजेपी किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सुखविंदर मांडी ने भी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. प्रत्याशियों की सूची जारी होते ही बीजेपी के अंदर कलह शुरु हो गई है.

जब से उम्मीदवारों की लिस्ट जारी हुई है, तब से हरियाणा बीजेपी में कई बड़े इस्तीफे हो चुके हैं. जिसमें हरियाणा बीजेपी ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मंत्री कर्णदेव कंबोज, दादरी किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष विकास उर्फ भल्ले, सोनीपत से बीजेपी युवा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं विधानसभा चुनाव प्रभारी अमित जैन, बीजेपी नेता शमशेर गिल, हरियाणा बीजेपी किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सुखविंदर मांडी, हिसार से बीजेपी नेता दर्शन गिरी महाराज और बीजेपी की वरिष्ठ नेत्री सीमा गैबीपुर जैसे नाम शामिल हैं.

टिकट न मिलने से नाराज थे विधायक (Haryana BJP)

बताया जा रहा है कि लक्ष्मण नापा टिकट नहीं मिलने से नाराज थे, इसलिए पार्टी से इस्तीफा दे दिया. बता दें कि बीजेपी ने पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल को रतिया विधानसभा क्षेत्र से टिकट दिया है. इसी बात से रतिया विधायक नाराज थे और इस्तीफा दे दिया. उन्होंने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली को अपना इस्तीफा भेजा है.

शमशेर गिल ने भी छोड़ी पार्टी

इसके पहले बीजेपी के एक और वरिष्ठ नेता शमशेर गिल ने पार्टी (Haryana BJP) की प्राथमिक सदस्यता छोड़ दी थी और सभी दायित्यों से इस्तीफा दे दिया था. बताया जा रहा है कि उन्होंने उकलाना विधानसभा क्षेत्र से पार्टी के टिकट के गलत आवंटन की वजह से यह कदम उठाया है. गिल ने कहा कि इस टिकट आवंटन से न केवल पार्टी को उकलाना बल्कि पूरे हरियाणा में भारी नुकसान उठाना पड़ेगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पार्टी अब अटल बिहारी वाजपेयी के सिद्धांतों वाली पार्टी नहीं रही. गिल ने पार्टी के फैसले पर सवाल उठाया है और कहा है कि यह फैसला पूरी तरह से अनुचित है.


Also Read-

राहुल गांधी ने वायनाड पीड़ितों के लिए किया बड़ा ऐलान, देशवासियों से की ये गुजारिश

मोदी राज में 6.7 मिलियन बच्चों को पूरे दिन नहीं मिलता भोजन, रिपोर्ट में हुआ खुलासा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *