Supriya Shrinate

Supriya Shrinate

Share this news :

Supriya Shrinate: कांग्रेस की सोशल मीडिया हेड और प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने मंगलवार (21 मई) को बीजेपी नेता संबित पात्रा के भगवान जगन्नाथ पर विवादित बयान को लेकर उनपर जमकर निशाना साधा. प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि इस बयान की जितनी निंदा की जाए, उतनी कम है. सवाल करते हुए उन्होंने कहा कि किसने आपको हिंदू देवी-देवताओं का इस तरह अपमान करने का हक दिया है. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी को भी निशाने पर लिया और उनकी हिटलर से तुलना कर डाली.

हिटलर से की पीएम मोदी की तुलना

सुप्रिया श्रीनेत (Supriya Shrinate) ने कहा कि इतिहास में ऐसा प्रोपेगेंडा पहले भी देखा गया है. पीएम मोदी की हिटलर से तुलना करते हुए उन्होंने कहा कि हिटलर भी खुद को ईश्वर का स्वरुप बताता था और किम जोंग भी खुद में दैवीय शक्ति बताता है. ये सारे तानाशाह ऐसी बातें कर आत्ममुग्ध रहते हैं और अब यही काम नरेंद्र मोदी कर रहे हैं.

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि ये सोचा समझा प्रोपेगेंडा है, जो नीचे से शुरु हुआ है. उन्होंने कहा कि अब नरेंद्र मोदी उस प्रोपेगेंडा से इतने आत्ममुग्ध हो गए हैं कि वो टेलीविजन के इंटरव्यू में खुद को भगवान का दूत कहने लगे हैं. अपने अंदर दैवीय शक्ति कहने लगे हैं. पीएम मोदी पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि इस ईश्वर के स्वरूप ने किसानों पर 21 लाख करोड़ का कर्जा डाल दिया, 205 लाख करोड़ का कर्जा देश पर लाद दिया और महंगाई हर चीज में तिगुनी कर दी.

पत्रकारों की भी लगाई क्लास

सुप्रिया श्रीनेत ने इस दौरान पत्रकारों की भी जमकर क्लास लगाई. उन्होंने कहा कि संबित पात्रा ने भगवान जगन्नाथ को मोदी का भक्त बताया, लेकिन जब कोहराम मचा तो कहने लगे कि मेरी जुबान फिसल गई थी. आज नोएडा के कमांडो वारियर एंकर चुप क्यों हैं? जब विपक्षी नेताओं की जुबान फिसल जाती है, तब तो आप नोंचने-खसोटने लगते हैं. असलियत ये है कि इस बारे में BJP से कोई सवाल नहीं पूछा जाएगा.


Also Read-

‘पीएम मोदी झूठों के सरदार हैं’, हरियाणा में आंकड़ों साथ बीजेपी सरकार पर बरसे मल्लिकार्जुन खड़गे

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 33वीं पुण्यतिथि, राहुल गांधी ने दी श्रद्धांजलि

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *