Table of Contents
INDIA Alliance Protest: मंगलवार को इंडिया गठबंधन के नेताओं ने जीवन बीमा और स्वास्थ्य बीमा प्रीमियम पर 18 प्रतिशत GST वापस लेने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. विपक्षी दलों के नेताओं ने संसद भवन के मकर द्वार के सामने विरोध प्रदर्शन किया. सांसदों ने हाथ में तख्तियां ले रखी थी, जिनपर उनकी मांगें लिखी हुई थी. इस दौरान नेताओं ने जीएसटी खत्म करो के नारे भी लगाए. नेता विपक्ष राहुल गांधी ने इसपर मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आपदा से पहले ‘टैक्स का अवसर’ तलाशना भाजपा सरकार की असंवेदनशील सोच का प्रमाण है. INDIA गठबंधन इस अवसरवादी सोच का विरोध करता है. स्वास्थ्य और जीवन बीमा को GST मुक्त करना ही होगा.
जीएसटी के खिलाफ इंडिया गठबंधन का प्रदर्शन (INDIA Alliance Protest)
स्वास्थ्य बीमा और जीवन बीमा पर जीएसटी वापस लेने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार भी शामिल हुए. इनके अलावा प्रदर्शन में समाजवादी पार्टी, तृणमूल कांग्रेस, शिवसेना (यूबीटी), राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, झारखंड मुक्ति मोर्चा के साथ अन्य कुछ दलों के सांसदों ने भाग लिया.
राहुल गांधी ने जताया विरोध (INDIA Alliance Protest)
जीवन बीमा से मोदी सरकार को हुई कमाई को लेकर नेता विपक्ष राहुल गांधी ने उनपर निशाना साधा. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर राहुल गांधी ने कहा, जीवन में आने वाले ‘स्वास्थ्य संकट’ में किसी के आगे झुकना ना पड़े, इसलिए पाई-पाई जोड़ कर हर साल हेल्थ इंश्योरेंस का प्रीमियम भरने वाले करोड़ों आम हिंदुस्तानियों से भी मोदी सरकार ने ₹24 हज़ार करोड़ वसूल लिए. हर आपदा से पहले ‘टैक्स का अवसर’ तलाशना भाजपा सरकार की असंवेदनशील सोच का प्रमाण है. INDIA गठबंधन इस अवसरवादी सोच का विरोध करता है. स्वास्थ्य और जीवन बीमा को GST मुक्त करना ही होगा.”
वहीं कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि यदि कोई व्यक्ति बीमार है या किसी दुर्घटना का शिकार हुआ है, तो वह संघर्ष कर रहा है और आप ऐसे व्यक्ति पर कर लगा रहे हैं. एक पीड़ित आदमी के साथ इस तरह से लूट मचाना गलत है. यह सिर्फ हमारा कहना नहीं है बल्कि इनके मंत्री परिषद भी कह रहे हैं. गडकरी ने खुद इस बारे में लिखा और रोलबैक की मांग की. हम लोगों के हित में यह मुद्दा उठा रहे हैं.
केरल को एम्स की जरूरत- शशि थरूर (INDIA Alliance Protest)
इस मुद्दे पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा, “आप वास्तव में जीवन बीमा जैसी आवश्यक चीज़ पर जीएसटी नहीं लगा सकते. सरकार ने 2047 तक सभी के लिए जीवन बीमा और स्वास्थ्य बीमा की एक पॉलिसी की घोषणा की है और अब वे इस तरह से कर लगा रहे हैं कि ऐसा होने की कोई संभावना नहीं है. हमारे पास पहले से ही स्वास्थ्य में सबसे अधिक बाहरी जेब खर्च है और अब आप भी चाहते हैं कि 18% जीएसटी लगे, यह उचित नहीं है. केरल को भी एक एम्स की जरूरत है, जिसका वादा 2014 से किया जा रहा है.”
यह देश के साथ बहुत बड़ा अन्याय- महुआ माजी
जीवन बीमा और चिकित्सा बीमा प्रीमियम पर लागू 18% जीएसटी पर जेएमएम सांसद महुआ माजी ने कहा कि मोदी सरकार बिना सोचे-समझे कुछ भी लागू कर देती है. अगर स्वास्थ्य क्षेत्र पर 18% जीएसटी लगाया गया तो इसका सबसे ज्यादा असर मध्यम वर्ग पर पड़ेगा. यह देश के साथ बहुत बड़ा अन्याय है. इसलिए इंडिया एलायंस ने यहां विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा कि यह लड़ाई तब तक जारी रहेगी जब तक स्वास्थ्य क्षेत्र पर जीएसटी कम नहीं हो जाता.
बांग्लादेश में हिंदूओं पर हो रहे हमले, लूटे गए घर और दुकानें, ISKCON को फूंका
मोदी राज में 6.7 मिलियन बच्चों को पूरे दिन नहीं मिलता भोजन, रिपोर्ट में हुआ खुलासा