INDIA Alliance Protest

INDIA Alliance Protest

Share this news :

INDIA Alliance Protest: मंगलवार को इंडिया गठबंधन के नेताओं ने जीवन बीमा और स्वास्थ्य बीमा प्रीमियम पर 18 प्रतिशत GST वापस लेने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. विपक्षी दलों के नेताओं ने संसद भवन के मकर द्वार के सामने विरोध प्रदर्शन किया. सांसदों ने हाथ में तख्तियां ले रखी थी, जिनपर उनकी मांगें लिखी हुई थी. इस दौरान नेताओं ने जीएसटी खत्म करो के नारे भी लगाए. नेता विपक्ष राहुल गांधी ने इसपर मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आपदा से पहले ‘टैक्स का अवसर’ तलाशना भाजपा सरकार की असंवेदनशील सोच का प्रमाण है. INDIA गठबंधन इस अवसरवादी सोच का विरोध करता है. स्वास्थ्य और जीवन बीमा को GST मुक्त करना ही होगा.

ये “गब्बर सिंह टैक्स” अमानवीय- मल्लिकार्जुन खड़गे (INDIA Alliance Protest)

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी इसे लेकर विरोध जताया. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि आज संसद के प्रांगण में INDIA पार्टियों ने स्वास्थ्य और जीवन बीमा प्रीमियम पर 18% GST तुरंत हटाए जाने की माँग की क्योंकि ये यह ज़बरदस्ती उगाही हमारी जनता, खासकर मध्यम वर्ग पर कड़ा प्रहार है.

उन्होंने कहा कि मध्यम वर्ग पहले से ही मोदी सरकार की टैक्स वसूली नीतियों के बोझ तले जूझ रहा है. 2024 में भारत का चिकित्सा महँगाई दर एशिया में सबसे अधिक- 14% पर है. ऊपर से जीवन बीमा और स्वास्थ्य बीमा पर ये “गब्बर सिंह टैक्स” अमानवीय है, और भाजपा की “आपदा में अवसर” से लूट की नीति का एक और निंदनीय उदाहरण है.

स्वास्थ्य और जीवन बीमा को GST मुक्त करना ही होगा- राहुल गांधीINDIA Alliance Protest

जीवन बीमा से मोदी सरकार को हुई कमाई को लेकर नेता विपक्ष राहुल गांधी ने उनपर निशाना साधा. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर राहुल गांधी ने कहा, जीवन में आने वाले ‘स्वास्थ्य संकट’ में किसी के आगे झुकना ना पड़े, इसलिए पाई-पाई जोड़ कर हर साल हेल्थ इंश्योरेंस का प्रीमियम भरने वाले करोड़ों आम हिंदुस्तानियों से भी मोदी सरकार ने ₹24 हज़ार करोड़ वसूल लिए. हर आपदा से पहले ‘टैक्स का अवसर’ तलाशना भाजपा सरकार की असंवेदनशील सोच का प्रमाण है. INDIA गठबंधन इस अवसरवादी सोच का विरोध करता है. स्वास्थ्य और जीवन बीमा को GST मुक्त करना ही होगा.”


Also Read-

बांग्लादेश में हिंदूओं पर हो रहे हमले, लूटे गए घर और दुकानें, ISKCON को फूंका

मोदी राज में 6.7 मिलियन बच्चों को पूरे दिन नहीं मिलता भोजन, रिपोर्ट में हुआ खुलासा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *