झारखंड (Jharkhand) के मुख्यमंत्री रहे हेमंत सोरेन को ईडी द्वारा कथित मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ़्तार किए जाने के बाद विवाद बढ़ गया है. विपक्ष के कई नेताओं ने ईडी की कार्रवाई की आलोचना की है. इसी कड़ी में अब पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र की बीजेपी सरकार पर तीखा हमला बोला है.
चुनाव जीतने के लिए विपक्षी नेताओं को जेल में डाल रही बीजेपी
ममता बनर्जी ने कहा है कि बीजेपी अगला आम चुनाव जीतने के लिए विपक्षी नेताओं को जेल में डाल रही है. उन्होंने दोहराया कि आगामी लोकसभा चुनाव में उनकी पार्टी कांग्रेस के साथ गठबंधन करने को उत्सुक है. लेकिन कांग्रेस ने ही उनका प्रस्ताव ठुकराया. उन्होंने कहा कि हम गठबंधन चाहते थे लेकिन कांग्रेस सहमत नहीं हुई. उन्होंने चुनावों में बीजेपी की मदद करने के लिए सीपीएम के साथ हाथ मिला लिया.
एमके स्टालिन ने भी बीजेपी पर किया हमला
उधर, हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी को तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने केंद्र सरकार पर राजनीतिक प्रतिशोध का आरोप लगाया है. उन्होंने इसे अपमानजनक और शर्मनाक बताया है. सीएम स्टालिन ने लिखा कि किसी आदिवासी नेता को परेशान करने के लिए जांच एजेंसियों का इस्तेमाल करना एक निचला स्तर है. इस कृत्य से हताशा और सत्ता के दुरुपयोग की बू आती है.
बीजेपी की गंदी रणनीति विपक्षी आवाजों को चुप नहीं करा सकती है. बीजेपी की बदले की राजनीति के बावजूद हेमंत सोरेन ने झुकने से इनकार कर दिया है और मजबूती से खड़े हुए हैं. विपरीत परिस्थितियों में उनका लचीलापन सराहनीय है. भाजपा की धमकाने वाली रणनीति के खिलाफ लड़ने का उनका दृढ़ संकल्प एक प्रेरणा है.