Table of Contents
Kolkata Rape Murder Case: कोलकाता के एक सरकारी अस्पताल में ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ रेप और हत्या मामले में देशभर में डॉक्टरों का विरोध प्रदर्शन जारी है. इस बीच सीबीआई जांच भी जारी है. केंद्रीय एजेंसी घटना को लेकर पूछताछ कर रही है. ऐजेंसी ने पीड़िता के तीन साथी डॉक्टरों से पूछताछ की है. साथ ही सीबाआई यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि घटना के वक्त पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष कहां पर थे. बता दें कि सीबीआई ने संदीप घोष से कल दोपहर में काफी देर तक पूछताछ की.
पीड़िता के साथी डॉक्टरों से हुई पूछताछ (Kolkata Rape Murder Case)
केंद्रीय एजेंसी ने अब तक उन्होंने पीड़िता के तीन साथी डॉक्टरों से पूछताछ की है. उनसे पूछताछ की गई कि जिस रात अपराध हुआ उस रात के बारे में वे क्या जानते हैं? इसके साथ ही सीबीआई ने यह भी पूछा कि जब उन्होंने पीड़ित डॉक्टर के साथ खाना खाया तो क्या हुआ? जांच एजेंसी ने सबके बयान दर्ज कर लिए हैं. सीबीआई ने यह भी पूछताछ की कि पीड़िता को आखिरी बार किसने देखा था.
सीसीटीवी में नजर आया आरोपी संजय राय
सीबीआई के सूत्रों ने बताया कि अब तक की जांच (Kolkata Rape Murder Case) में सीसीटीवी फुटेज में नजर आ रहा है कि आरोपी संजय राय गुरुवार रात करीब 11:00 बजे हॉस्पिटल आता है. वो अस्पताल पहुंचने के बाद करीब 30 मिनट अस्पताल में ही रूकता है. इस 30 मिनट में आरोपी संजय राय की मूवमेंट अस्पताल में नजर आ रही है. इसके बाद वह दोबारा देर रात 3:45 से 3:50 के बीच अस्पताल आता है और फिर सेमिनार रूम के अंदर जाता है. करीब 35 मिनट बाद वह सेमिनार रूम से बाहर निकल आता है.
CBI ने 10 लोगों को किया तलब
सूत्रों ने यह भी बताया कि ऑनलाइन ऐप के जरिए पीड़िता और उसके दोस्तों ने रात में करीब 12 बजे खाना ऑर्डर किया था. कोलकाता पुलिस ने खाना डिलीवर करने वाले डिलीवरी बॉय का बयान (Kolkata Rape Murder Case) भी दर्ज किया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक, पीड़िता की मौत आखिरी बार खाना खाने के 3-4 घंटे के बाद हुई.
सीबीआई ने आरजी कर अस्पताल के सिक्योरिटी सुपरवाइजर समेत 10 लोगों को तलब किया है, जो घटना वाले दिन ड्यूटी पर थे. इसके साथ ही जांच एजेंसी ने घटना की रात ड्यूटी पर तैनात गार्ड्स को भी तलब किया है. सीबीआई संजय राय के मोबाइल फोन की डिटेल्स को भी खंगाल रही है. उसकी मोबाइल लोकेशन ट्रेस करके उस रात उसकी मूवमेंट को देखा जा रहा है.
Also Read-
Video: सुप्रिया श्रीनेत के कमान संभालने के बाद कांग्रेस IT सेल हुई मजबूत
मोदी राज में 6.7 मिलियन बच्चों को पूरे दिन नहीं मिलता भोजन, रिपोर्ट में हुआ खुलासा